undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को पहले की पटाखे तैयार रखने का आदेश दिया था. कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत के बाद कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा है तो दूसरी तरफ भाजपा के दफ्तर में रौनक. दिल्ली से लेकर राज्य के भाजपा दफ्तरों में , पटाखे और ढोल नगाड़ों का शोर है. दिल्ली भाजपा कार्यलाय के बाहर पीएम मोदी का मास्क पहने लोग ढोल नगाड़ों पर नाच रहे हैं मिठाइयां बांट रहे हैं. मोदी- मोदी के नारे लग रहे हैं.