पीएम मोदी का Man Vs Wild अवतार, देखें जंगल में एडवेंचर की रोमांचक तस्वीरें

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. कार्यक्रम 12 अगस्त को रात नौ बजे आना तय हुआ है. बेअर ग्रिल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र को सर्वाइवल सिखाने जा रहे हैं. ट्विटर पर बेअर ने वीडियो पोस्ट कर ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 1:59 PM

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. कार्यक्रम 12 अगस्त को रात नौ बजे आना तय हुआ है. बेअर ग्रिल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र को सर्वाइवल सिखाने जा रहे हैं. ट्विटर पर बेअर ने वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी. बेअर ग्रिल्स, टीवी स्क्रीन का एक जाना माना नाम है. वो आदमी जो जंगल में फंसे तो कुछ भी खा-पी सकता है. कहीं भी जा सकता है, कहीं भी कूद पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version