Aadhaar Card Update: शादी के बदलना चाहते हैं आधार कार्ड में अपना नाम, जानें सिंपल स्टेप्स
आज के वक्त में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है, ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है. आप कहीं भी जाए, चाहे पढ़ाई के लिए या फिर घूमने आधार कार्ड की जरुरत पड़ती ही है. ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम बदलवाना चाहते हैं, तो ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करें.
आधार कार्ड भारत के सभी निवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. ऐसे में अगर आपके कार्ड में नाम, पता या मोबाइल नबंर सही नहीं लिखा हो, तो आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं शादी के बाद अगर आप आधार कार्ड में अपना सरनेम और पता बदलना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे.
आधार कार्ड में आप अपना नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से चेंज करवा सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद आपको कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और बिना झंझट का काम भी हो जाएगा.
आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपको UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें. मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें. बाद में सभी डीटेल्स भर दे.
बाद में आपको अपना नाम और सरनाम दर्ज करना होगा. आधिकारिक पोर्टल पर स्कैन किए गए स्व-सत्यापित सहायक दस्तावेज अपलोड करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे दिए गए बॉक्स में भरे. यूआईडीएआई सेल्फ सर्विस पोर्टल के माध्यम से शादी के बाद नाम बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है.
एक व्यक्ति जो शादी के बाद आधार कार्ड में नाम परिवर्तन के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे एक सहायक दस्तावेज साझा करना होगा, जो एक आधिकारिक सरकारी एजेंसी की ओर से जारी किया गया विवाह प्रमाण पत्र है. प्रमाण पत्र में जोड़े का पता होना अनिवार्य है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.