World Cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट

वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन बनाने हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 7, 2023 6:31 PM
undefined
World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 10

वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली.

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 11

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का टारगेट

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगान बल्लेबाजों ने आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर धोया. अफगानिस्तान की ओर से जादरान के नाबाद 129 रनों की पारी के साथ-साथ राशिद खान ने 18 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 21 रन बनाया. रहमत शाह ने 30 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 26 रन बनाए. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 रन बनाए.

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 12

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

अफगानिस्तान के बल्लेबाजी आक्रमण के आगे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नहीं टीक पाए. जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए. जबकि मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने एक-एक विकेट लिए. स्टार्क सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 9 ओवर में 70 रन लुटाकर केवल एक विकेट चटकाए.

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 13

जादरान अफगानिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड कप में इससे पहले कोई भी बल्लेबाज यह कारनाम नहीं किया था. जादरान ने 143 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए.

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 14

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

132* – नील जॉनसन (ZIM), लॉर्ड्स, 1999

130 – क्रिस हैरिस (न्यूजीलैंड), चेन्नई, 1996

129* – इब्राहिम जादरान (एएफजी), मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

117 – शिखर धवन (IND), द ओवल, 2019

116 – रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), धर्मशाला, 2023

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 15

विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च टीम स्कोर

291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई WS, 2023

288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019

286/2 बनाम PAK, चेन्नई, 2023

284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

272/8 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 16

विश्व कप पारी के आखिरी 10 ओवरों में अफगानिस्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

96/2 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

68/4 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

68/5 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 17

अफगानिस्तान के लिए विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

9 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023

8 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2019

8 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

7 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्टल, 2019

7 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

World cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पिलाया पानी, इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं को जमकर धोया, 292 का टारगेट 18

विश्व कप मैच में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक 50 से अधिक रन

3 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

3 बनाम श्रीलंका, पुणे, 2023

3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

Exit mobile version