अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध काफी तेज होता जा रहा है. इस आंदोलन की आग उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में फैलती जा रही है. यूपी के कई शहरों में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन और आगजनी की खबरें सामने आयी. रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की गयी.
वाराणसी में शुक्रवार सुबह अग्निवीर सेना भर्ती योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. भारी संख्या में पहुंचे उपद्रवी युवाओं ने पहले पुलिस की बैरीकेड को भी बीच सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद रोडवेज बसों और प्राइवेट गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथों में डंडा लेकर पूरी सड़क पर यह उपद्रवी तांडव करते नजर आए.
शुक्रवार सुबह पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से कैंट रेलवे स्टेशन युवाओं की भीड़ पहुंची. सभी ने स्टेशन परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. नारेबाजी के साथ जमकर हंगामा किया. पुलिस को प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स कैंट स्टेशन पर पहुंची.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि जो लोग भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, हम उनसे सख्ती से निपटेंगे. हमने लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. ये हमारे ही बच्चे हैं कही बाहर के बच्चे नही है इनको समझाने की जरूरत थी हमने समझाया.
छात्रों और युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाली जगहों पर आरजकता का माहौल देखा गया.
वाराणसी में रोडवेज पर बसों में तोड़फोड़ के बाद कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया.
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक रद्द कर दी गई है. उन्हें फौरन ड्यूटी पर लौटने को कहा गया. बताया जा रहा है कि विशेष परिस्थितियों में एडीजी रेलवे अवकाश स्वीकृत करेंगें.