20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, PHOTOS
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का आज जन्मदिन है. आरव आज 20 साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे को खास तरीके बर्थडे विश किया है. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है.
![20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, PHOTOS 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8be5603e-1894-4159-8ce3-8a9a7a26eacd/aarav3.jpg)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते है. अक्षय और ट्विंकल ने साल 17 जनवरी, 2001 का सोत फेरे लिए थे. कपल की शादी को 20 साल से अधिक हो गया है. दोनों के दो बच्चे है आरव और नितारा. आरव आज 20 साल का हो गया है.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का आज जन्मदिन है. आरव 20 साल के हो गए और उनके बर्थडे पर एक्ट्रेस ने खास पोस्ट लिखा है. वो लिखती है, और वह 20 साल का हो गया! तसवीरों में आरव गुब्बारो से घिरा दिख रहा है.
ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने आरव को बर्थडे की शुभकामनाएं दी. डब्बू रतनानी, ताहिरा कश्यप, नंदिता महतानी, बॉबी देओल ने विश किया. नम्रता शिरोडकर ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो प्यारे आरव. ढेर सारी दुआएं. हमेशा खुश रहो.
आरव को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सुपरमैन. इस तसवीर में आरव अपनी मां को बड़े प्यार से माथे पर चूमते दिख रहे है. बता दें कि ट्विंकल खन्ना फिलहाल फिल्मों से दूर है और वो अपना सारा समय लिखने में देती है. वो एक राइटर है.
ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव बिल्कुल अपने पिता अक्षय कुमार के जैसे ही स्मार्ट और हैंडसम है. इस तसवीर में दोनों मां-बेटे काफी खुश लग रहे है. आरव लाइलाइट से काफी दूर रहते है. वो लंदन में पढ़ाई कर रहे है.