22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Ranchi Road Show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें PHOTOS

गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में रोड शो किया. गृह मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में रोड शो निकाला. यह रोड शो चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक निकाला गया.

Amit Shah 1 1
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 8

गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के दौरान सड़क पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अमित शाह ने ओपन जीप में चढ़ कर रोड शो किया. जीप के आगे भीड़ चल रही है. इस दौरान उनके आसपास 3 लेयर सिक्योरिटी है.

Amit Shah 2 1
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 9

अमित शाह के रोड शो में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस दौरान सुर‍क्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चौक तक है. यह पूरा इलाका करीब 1.5 किलोमीटर का है.

Amit Shah 3
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 10

रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ का अमित शाह ने अभिवादन स्वीकार किया. अमित शाह का रोड शो रांची के चुटिया में शुरू हो गया. वे ओपन जीप पर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के साथ सवार हुए.

Amit Shah 4
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 11

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक कलाकारों के नृत्य से गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. पूरे रास्ते में पारंपरिक संगीत के साथ कलाकार झूमते नजर आए.

Amit Shah 5 1
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 12

इस दौरान कलाकारों ने नृत्य-गीत से समा बांधा. नृत्य को देखने के लिए भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.

Amit Shah 8 1
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 13

अमित शाह के रोड शो के दौरान काफिले के आगे कलाकार नाचते-गाते चल रहे थे. सुरक्षा कारणों से सड़क के दोनों ओर बैरिकिडिंग की गई थी. चुटिया में सड़कों के किनारे न सिर्फ बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं, बल्कि अन्य साज-सज्जे भी किए गए हैं.

Amit Shah 9 1
Amit shah ranchi road show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें photos 14

अमित शाह के रांची रोड शो में राम दरबार सजा और गंगा आरती की गई. गंगा आरती करने के लिए बनारस से पुरोहित बुलाए गए हैं.

Also Read : Amit Shah Road Show: रांची में अमित शाह ने किया रोड शो, गंगा आरती का भी हुआ आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें