13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच BIG B ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कई बड़े सेलेब्स के बच्चे परफॉर्म करते नजर आए. इसमें आराध्या बच्चन, अबराम खान, तैमूर अली खान जैसे स्टार किड्स शामिल है. उनके वीडियोज ने लोगों का ध्यान खींचा. अब अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती के परफॉर्मेंस की तारीफ की.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 11

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने एक ड्रामा में परफॉर्म किया. आराध्या के एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 12

आराध्या का परफॉर्मेंस देखने के लिए ऐश्वर्या, ऐश्वर्या की मां,अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन आए थे. स्टारकिड के परफॉर्मेंस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 13

अमिताभ बच्चन अपनी पोती की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही आपके साथ रहूंगा .. आराध्या के स्कूल में कॉन्सर्ट और उसके प्रदर्शन को देखने में व्यस्त .. यह हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का क्षण है .. मंच पर पूरी तरह से स्वाभाविक नन्ही बच्ची – अच्छा अब थोड़ा नहीं..तो बाद में.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 14

ऐश्वर्या अपनी बेटी के स्टेज पर परफॉर्म करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आईं. उसके परफॉर्मेंस से एक्ट्रेस काफी खुश दिखी. ऐश्वर्या के अपनी बेटी को प्यार से चूमती और गले लगाते वीडियो भी वायरल हुआ था.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 15

बता दें कि कुछ समय से कुछ दिनों से ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन का उनके ससुराल वालों के संग कुछ अनबन चल रहा है. जिसके बाद खबर आई कि एक्ट्रेस ने जलसा छोड़ दिया है.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 16

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या अभी भी बच्चन परिवार के साथ रहती हैं. वह अमिताभ बच्चन के जलसा के बगल वाले बंगले में रह रही हैं, जो अंदर से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 17

आराध्या बच्चन एक पॉपुलर स्टारकिड है. अक्सर उसके वीडियोज और क्यूट तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 18

अभिषेक-ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों माता-पिता बने और उनकी बेटी का नाम आराध्या है.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 19

अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म गणपत में नजर आए थे, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के दादा के रोल में दिखे थे. टाइगर के अपोजिट इसमें कृति नजर आई थी. हालांकि फिल्म पिट गई थी.

Undefined
ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच big b ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस 20

अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो कौन बनेग करोड़पति 15 को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा बिग बी प्रोजेक्ट-के को लेकर लगातार सुर्खियों में है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण है.

Also Read: Aishwarya Rai ने छोड़ा पति अभिषेक बच्चन का घर? जलसा छोड़ इस घर में हुई शिफ्ट, जानिए क्या है सच्चाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें