![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d26de714-07f4-4e46-9d29-692b707ebbd3/amrita_singh__7_.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने एक बार सनी देओल के साथ रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी और खुलासा किया था कि गदर 2 अभिनेता से ब्रेकअप के बाद वह काफी ज्यादा टूट गई थी.
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/384cc73e-5b9e-4ced-80f3-5c19792b48ef/amrita_singh__5_.jpg)
अमृता सिंह एक मजबूत, स्वतंत्र महिला हैं, जिन्होंने सिंगल मदर होते हुए भी अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का बहुत खूबसूरती से पालन-पोषण किया है.
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/61ea4efc-2e2c-424c-883a-390d2a4e4cd0/amrita_singh.jpg)
हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब वह एक सैफ अली खान संग तलाक के बाद बुरी तरह टूट गई थी. बाद में उन्होंने खुद को संभाला और कई रिश्तों में आई, लेकिन सच्चा प्यार कभी नहीं मिला.
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3c37bb40-ec0c-4823-ad93-f4e3d33b84aa/amrita_singh__4_.jpg)
अभिनेत्री का एक पुराना इंटरव्यू फिर से ऑनलाइन सामने आया है, जहां उन्होंने सनी देओल के साथ अपने कथित अफेयर और कई अन्य चीजों के बारे में खुलकर बात की थी.
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/da551e14-8e2f-43e7-a73a-85eddfbab300/amrita_singh__6_.jpg)
अमृता ने कथित तौर पर कहा, “जब भी मैं किसी रिश्ते में शामिल हुई, चाहे वह सनी, रवि या विनोद के साथ था, मैंने अपना 100 परसेंट दिया और जब यह खत्म होता है, तो मुझे लगता है कि मैं बुरी तरह टूट गई थी.”
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/bede3fd4-bbb4-4084-854a-708577131838/sunny_amrita.jpg)
अपने असफल रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए, अमृता ने स्वीकार किया कि सनी देओल संग ब्रेकअप उन्हें अभी भी दुख देता है. उन्होंने कहा, “मेरे सभी पिछले रिश्ते अभी भी मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. मैं सनी के लिए महसूस करती हूं. मैं उनके साथ बिल्कुल सामान्य हूं. अगर रवि अच्छा करता है तो मुझे खुशी होती है.”
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ad542c19-8aaa-402c-b9b1-9ec25678b307/amrita_singh__2_.jpg)
उन्होंने कहा, मुझे अब भी विनोद की परवाह है, क्योंकि हमने साथ में कुछ बेहतरीन पल बिताए थे, लेकिन मैं दुखी नहीं होती, क्योंकि पीछे की ओर चलने का कोई मतलब नहीं है. मैं कभी कुछ हासिल नहीं कर पाऊंगी. हो सकता है कि मेरे लिए कुछ बेहतर हो आगे.
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/730c82f4-84c3-4997-8ed9-d55bc22dd4ad/amrita_singh__3_.jpg)
अमृता सिंह आज इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और सम्मानित अभिनेत्रियों में से एक कहा जाता है. हाल ही में, अमृता सिंह उस समय सुर्खियों में आ गईं जब उन्हें डिंपल कपाड़िया के साथ सनी देओल के घर के बाहर देखा गया था.
![Sunny Deol संग अमृता सिंह का क्यों हुआ था ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब यह खत्म होता है तो... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/91722ce2-3fe8-4d71-8338-bc2e423183dd/amrita_singh__1_.jpg)
सनी देओल पर आज भी दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के साथ रिश्ते में होने का आरोप लगाया जाता है. हालांकि दोनों एक दूसरे को महज अपना दोस्त कहते हैं.