17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: भागलपुर में NIA रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

PHOTOS: भागलपुर में NIA रेड के बाद गिरफ्तार शंकर यादव को कोर्ट लाया गया. शंकर यादव ने गिरफ्तारी के बाद पहली बार कैमरे के सामने आकर अपनी बात रखी है. शंकर यादव को जब मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया तो उसने मीडिया से भी बात की.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 11

NIA Raid Bhagalpur: भागलपुर में गुरुवार को NIA ने दो जगहों पर छापेमारी की. नवगछिया में रंगरा प्रखंड के प्रमुख मोती यादव के घर पर छापेमारी की गयी जबकि बरारी थाना क्षेत्र में एनआइए और इनकम टैक्स की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में रेड मारा.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 12

NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव के घर पर देर रात तक छापेमारी चली. इस दौरान सवा करोड़ से अधिक कैश बरामद किए गए. छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम भी शामिल थी. इस छापेमारी का झारखंड से कनेक्शन जुड़ा है.

Also Read: भागलपुर में NIA रेड की पूरी कहानी, कौन है शंकर यादव और मोती यादव? जानिए क्यों हुई दोनों के घर पर छापेमारी..
Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 13

NIA Raid Bhagalpur: झारखंड के तेतरियाखाड़ कोयला खदान पर अमन साहू व सुजीत सिन्हा समेत अन्य अपराधियों के द्वारा किए गए हमले के मामले का तार भागलपुर से जुड़ा है. एनआइए ने इस मामले में कार्रवाई की है.

Also Read: VIDEO: भागलपुर में NIA की रेड, गिरफ्तार शंकर यादव कैमरे के सामने पहली बार बोला..
Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 14

NIA Raid Bhagalpur: देर रात तक चली कार्रवाई के बाद शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच कराने के लिए शंकर यादव को लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 15

NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव मास्क लगाकर पुलिस कस्टडी में अस्पताल पहुंचा. वहीं मेडिकल टेस्ट कराने के बाद शंकर यादव को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची.

Also Read: ‘मोती यादव के कारण मैं फंसा..’ भागलपुर में NIA रेड के बाद गिरफ्तार शंकर यादव ने जानिए क्या दी सफाई..
Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 16

NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव के घर से कैश के अलावे जमीन के कागजात और एक राइफल भी बरामद किया गया है. सूत्र बताते हैं कि झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग से संबंधित कई दस्तावेज भी एनआइए के हाथ लगे हैं.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 17

NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव ने शुक्रवार को मीडिया के भी कई सवालों का जवाब दिया. घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के सवाल पर उसने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैसे रखे हुए थे. वो जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 18

NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमन साहू गैंग से उसका कोई कनेक्शन नहीं है. नवगछिया अंतर्गत रंगरा के प्रमुख मोती यादव के घर पर एनआइए की छापेमारी हुई. मोती यादव को एक जमीन उसने बेची थी. उसके पैसे के ट्रांजेक्शन को लेकर ही एनआइए ने उसे रडार पर ले लिया.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 19

NIA Raid Bhagalpur: वहीं शुक्रवार को शंकर यादव को ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची. बता दें कि गुरुवार को भागलपुर में एनआइए की हुई कार्रवाई सुर्खियों में बनी हुई है.

Undefined
Photos: भागलपुर में nia रेड और गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव की तस्वीरें, अस्पताल व कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस 20

NIA Raid Bhagalpur: शुक्रवार को भागलपुर सीजेएम कोर्ट से शंकर यादव का ट्रांजिट रिमांड दे दिया. जिसके बाद एनआइए शंकर यादव को लेकर भागलपुर से रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें