21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

बॉबी देओल के लिए साल 2023 काफी खास रहा. फिल्म एनिमल पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें बॉबी ने अबरार हक का रोल प्ले किया था. हालांकि उनका किरदार विलेन वाला था, लेकिन उन्होंने अपने दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. आज उनका 54वां जन्मदिन है. आपको बताते है उनके पास कौन-कौन सी मूवीज है.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 11

बॉबी देओल के लिए साल 2023 काफी स्पेशल रहा क्योंकि उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने लोगों के बीच काफी बज क्रिएिट किया था.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 12

बॉबी देओल का आज 54वां बर्थडे है. उनके लिए साल 2024 भी काफी खास होने वाला है. अभिनेता ने एक इंटरव्यू में एनिमल 2 के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था वो एनिमल पार्क का हिस्सा हो सकते हैं.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 13

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी फिल्म अपने को लेकर भी चर्चा में है. इसका पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था और दूसरा पार्ट अगले साल रिलीज हो सकता है.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 14

अगले साल रिलीज होने वाली बॉबी देओल की फिल्मों की लिस्ट में तमिल मूवी कांगुवा भी शामिल है. हालांकि इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कांगुवा 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और 38 भाषाओं में रिलीज होगी.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 15

बॉबी देओल हरि हर वीरा मल्लू में एक बार फिर खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक पीरियड ड्रामा होगी. वो मुगल बादशाह का किरदार निभाते दिखेंगे.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 16

बॉबी देओल एनबीके109 साउथ की एक और फिल्म है जिसका हिस्सा होंगे. इस फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण और अभिनेता दुलकर सलमान भी है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बॉबी फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे. NBK109 की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई और यह 2024 में रिलीज़ होने वाली है.

Also Read: Animal: बॉबी देओल ने एनिमल 2 का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यकीन है कि मैं दूसरे भाग में…
Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 17

बॉबी देओल फिल्मों के अलावा वेब सीरीज आश्रम के सीजन 4 में नजर आएंगे. इसके तीनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था. इसमें नो बाबा निराला के किरदार में दिखे थे.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 18

बॉबी देओल ने एनिमल की सफलता पर कहा था, ”भगवान दयालु रहे हैं.” उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए उनके सपोर्ट को श्रेय दिया और उन सभी यादगार पलों को कैद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 19

एनिमल में बॉबी ने अबरार हक का रोल निभाया था, जो गूंगा था. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की मूवी ने दुनियाभर में जमकर कमाई की.

Undefined
Animal की सफलता के बाद बॉबी देओल की चमकी किस्मत, 2024 में मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें 20

fanpage Instagramजब बॉबी से पूछा गया कि क्या हम उन्हें एनिमल 2 में दिखेंगे, तो एक्टर ने कहा, “मुझे सीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब संदीप ने मुझे कहानी सुनाई, तो उन्होंने मुझे केवल मेरा हिस्सा सुनाया था और उन्होंने फिल्म का सार समझाया था. मुझे यकीन है कि मैं दूसरे भाग में रहूंगा, लेकिन अभी मुझे कुछ भी पता नहीं है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें