Animal Box Office Collection Day 11: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी रणबीर कपूर की फिल्म, जानें अबतक की कमाई
संदीप रेड्डी वांगा की ओर से निर्देशित फिल्म एनिमल दर्शकों को खूब पसंद आई. इसलिए तो पूरी दुनिया में इस फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है. जहां मूवी ने अबतक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि अब सोमवार के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिला.
रणबीर कपूर की नवीनतम ब्लॉकबस्टर एनिमल ने अभी तक टिकट काउंटरों पर चमक कम नहीं की है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके बाद से वह लगातार धुआंधार कमाई कर रही है.
एनिमल को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. इसलिए तो इस मूवी ने ओपनिंग डे पर ही शाहरुख खान की पठान से लेकर सनी देओल की गदर 2 तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
हालांकि फिल्म ने सोमवार को एक दिन में सबसे कम कमाई का आंकड़ा दर्ज किया, लेकिन फिर भी यह दो अंकों में ही रही. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट में बताए गए शुरुआती अनुमान के मुताबिक इसने 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 443 करोड़ हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल में सोमवार को 21.41 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी देखी गई, तेलुगु शो के लिए समान ऑक्यूपेंसी और तमिल शो के लिए 19.73 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई. फिल्म के हिंदी संस्करण ने अकेले 400 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि तेलुगु और तमिल शो की कुल कमाई क्रमशः 38.8 करोड़ और 3.43 करोड़ है. कन्नड़ और मलयालम शो से कुल कमाई 1 करोड़ से नीचे रहती है.
कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल अपने दूसरे सप्ताह में सफलतापूर्वक चल रही है. अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने 36 करोड़ की शानदार कमाई की. एनिमल अब रणबीर कपूर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले ही 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने कहा कि एनिमल ने 10 दिनों में दुनिया भर में 717.46 करोड़ की कमाई की है.
एनिमल रणबीर के रणविजय सिंह और अनिल कपूर द्वारा अभिनीत उनके पिता बलबीर सिंह के बीच एक परेशान रिश्ते की पृष्ठभूमि के खिलाफ एक हिंसक दुनिया का प्रदर्शन करता है.
फिल्म में रश्मिका मंदाना रणबीर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि बॉबी देओल मुख्य प्रतिद्वंद्वी की अपनी छोटी लेकिन शक्तिशाली भूमिका के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय भी हैं.
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है.