19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद अख्तर के Animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

रणबीर कपूर की रिवेंज-क्राइम ड्रामा एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जोरदार रिस्पांस मिला. मूवी को लेकर जावेद अख्तर ने ऐसा कुछ कहा था, जिसपर मेकर्स का जवाब आया है.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 11

रणबीर कपूर की रिवेंज-क्राइम ड्रामा एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कई नये रिकॉर्ड बना डाला. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला और इसने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 12

अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) के 9वें संस्करण में जावेद अख्तर ने एनिमल की आलोचना की. उन्होंने मूवी में विवादास्पद ‘मेरे जूते चाटो’ सीन के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे की ‘तू मेरे जूते चाट’. अगर एक आदमी कहे की’ ‘औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है’, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट हो, तो ये बड़ी खतरनाक बात है”.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 13

अब एनिमल के मेकर्स ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, आपकी क्षमता का लेखक एक प्रेमी के विश्वासघात को नहीं समझ सकता (जोया और रणविजय के बीच) तो आपकी सारी कलाएं बड़ी झूठी हैं.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 14

आगे मेकर्स ने लिखा, यदि कोई महिला (प्यार के नाम पर एक पुरुष द्वारा धोखा दी गई और मूर्ख बनाई गई) कहती तो कहती “मेरे जूते चाटो” “तो फिर आप लोग इसे नारीवाद कहकर जश्न मनाते.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 15

मेकर्स ने ये भी लिखा कि, प्रेम को लिंग की राजनीति से मुक्त होने दीजिए. चलो बस उन्हें प्रेमी कहते हैं. प्रेमी ने धोखा दिया और झूठ बोला. प्रेमी ने कहा मेरा जूता चाटो. पीरियड.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 16

जावेद अख्तर ने ये भी कहा था, “एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा, सिनेमा देखने वालो की है. ये आपकी जिम्मेदारी है. ये आप तय करेंगे कि किस तरह फिल्में बनेंगी, और कैसी फिल्में नहीं बनेंगी.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 17

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 36 दिन हो चुके हैं.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 18

संदीप द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक बेटे और पिता के बदलते रिश्ते को दिखाया गया है. इसमें अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 19

एनिमल सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है. इसकी 201 मिनट की अवधि है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Undefined
जावेद अख्तर के animal की सक्सेस को खतरनाक बताने पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात 20

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक नोट साझा किया. फिल्म को सफल बनाने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने “हैप्पी न्यू ईयर” शब्दों के साथ एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार का पोस्टर शेयर किया.

Also Read: Animal: रणबीर कपूर की एनिमल ने बनाया नया रिकॉर्ड, शाहरुख खान की पठान को किया पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें