2018 के बाद अब आयुष शर्मा ने ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ से कमबैक किया है. इस फिल्म के लिये उन्होंने खुद पर काफी काम किया है. फिर चाहे वो लुक्स हो या बॉडी हर तरह से वे शानदार नजर आ रहे हैं.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आयुष ने कहा था कि लवयात्री में उनके काम को लोगों ने पसंद नहीं किया. लोग कहते थे कि उन्हें फिल्म में सिर्फ इसलिये मौका मिला, क्योंकि वो अर्पिता खान के पति थे. ये तो बस शुरुआत थी. लोगों ने आयुष को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया था और भद्दे -भद्दे कमेंट किए थे.
लवयात्री देखने के बाद ट्रोल करने वालों ने अपनी सारी हदें पार कर दी थीं. सलमान को आयुष शर्मा के लॉन्च को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई थी. कुछ लोगों ने कहा था कि वो लड़की की तरह दिखते हैं. तो कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें एक्टिंग बिल्कुल छोड़ देनी चाहिए.
अंतिम स्टार आयुष शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म लवयात्री को लेकर बहुत सी कड़वी यादें शेयर करते हुए हाल ही में कहा था कि सलमान खान के जीजा होने के कारण लोग उनसे बहुत ही ज्यादा की उम्मीद लगा कर बैठे थे और जब लवयात्री में उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई तो उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा.
आयुष शर्मा की शादी अर्पिता खान से हुई है. अर्पिता बॉलीवुड के महान लेखक सलीम खान और हेलन की बेटी और सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान की बहन हैं. आयुष शर्मा के बेटे का नाम आहिल शर्मा है.
आयुष शर्मा पहली बार अर्पिता से किसी क्रॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. उस समय दोनों सिंगल थे. आयुष के अनुसार सभी दोस्त अक्सर अर्पिता के घर खाना खाने पहुंच जाते थे. अर्पिता के घर का इतना स्वादिष्ट होता था कि जब मौका मिलता सभी लोग पहुंच जाते थे. इसी दौरान आयुष और अर्पिता ज्यादा समय साथ बिताने लगे और एक दिन आयुष ने अर्पिता को प्रपोज कर दिया जिसे अर्पिता ने स्वीकार कर लिया.
अर्पिता ने एक इंटव्यू में कहा था कि आयुष बहुत ईमानदार हैं. उनकी अपनी एक राय है और मुझे ऐसा ही इंसान चाहिए था जो डैड और सलमान जैसे प्यार और दुलार के साथ उन्हें रख सके.
आयुष के अनुसार आम इंसान की हिम्मत नहीं होती है अपनी गर्लफ्रेंड के भाई से बात करने की. मेरी हालत सोचिए क्या होगी. लेकिन किस्मत से सलमान से मुलाकात बहुत अच्छी थी. उस वक्त आयुष की उम्र 24 साल की थी और अर्पिता की उम्र 26 साल. सलमान ने कहा था कि अगर तुम दोनों साथ में खुश हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं.