![अनुपमा की बहू 'किंजल' का बोल्ड लुक बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा, लेटेस्ट तसवीरें हो रही वायरल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/b469eb25-5af2-4b13-ae9d-344bab914dd5/nidhi_1.jpg)
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो अनुपमा दर्शकों को काफी पसन्द आता है. शो में अनुपमा की बहू का किंजल रोल निभा रही है. किंजल का रोल निधि शाह निभाती है. निधि ने लेटेस्ट तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वो ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही है.
![अनुपमा की बहू 'किंजल' का बोल्ड लुक बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा, लेटेस्ट तसवीरें हो रही वायरल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/ebc77d06-7660-4ad1-b5e7-8766ad64cfd6/nidhi_2.jpg)
निधि शाह ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही है. उन्होंने बालों को बांधा हुआ है और कातिल अदाओं से देख रही है. वो बेहद गॉर्जियस लग रही है. तसवीरों के कैप्शन में लिखा है, ये सोमवार है, ऑसम होना ना भूलें.
![अनुपमा की बहू 'किंजल' का बोल्ड लुक बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा, लेटेस्ट तसवीरें हो रही वायरल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/6c434f8d-dc45-422f-bcee-cc1188086011/nidhi_4_1_.jpg)
निधि शाह काफी स्टाइलिश है और उनके फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, किलर लुक इन ब्लैक. एक अन्य यूजर ने लिखा, ब्यूटीफुल लुक. एक और यूजर ने लिखा, हाय हाय.
![अनुपमा की बहू 'किंजल' का बोल्ड लुक बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा, लेटेस्ट तसवीरें हो रही वायरल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/01a40726-3fda-45a4-ac0f-80b2f0b346d0/nidhi_3.jpg)
निधि शाह साड़ी में भी काफी खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 351 पोस्ट किया है. बता दें कि निधि बिकिनी फोटोज पोस्ट करने से पीछे नहीं हटती.
![अनुपमा की बहू 'किंजल' का बोल्ड लुक बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा, लेटेस्ट तसवीरें हो रही वायरल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/a901b37e-da82-4a36-b500-3db02baa0363/nidhi_5.jpg)
निधि शाह अनुपमा में किंजल का रोल प्ले करती है. शो में उसकी शादी पारितोष से हुई है और वनराज उनके ससुर का किरदार निभा रहे है. समर देवर का रोल प्ले कर रहे है औऱ वो किंजल की हमेशा हेल्प करता है.