![Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/f3ea3514-ce2f-4421-a038-40e93252ce59/nidhi2.jpg)
सीरियल अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि ने पिंक साड़ी में अपनी ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस साड़ी में कहर ढा रही है. उनका कातिलाना अंदाज फैंस को बेकरार कर रहा है. निधि शाह की फोटोज ने एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
![Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/391d7ddf-77f9-4563-803e-bc58a28f2cc7/nidhi3.jpg)
निधि शाह का ये फोटोशूट काफी खूबसूरत है. एक्ट्रेस ने बालों को सेमी कर्ल लुक दिया है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कोई भी ज्वेलरी नहीं पहना है. सिर्फ उन्होंने कानों में एक छोटा सा ईयररिंग्स पहना हुआ है. तसवीरों पर फैंस कमेंट करने से पीछे नहीं है. एक्ट्रेस के इनबॉक्स में खूब सारे रिएक्शन आ रहे है.
![Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/6c81914e-8adf-4788-be15-01ef1cd5950e/n1.jpg)
निधि शाह की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, शाम गुलाबी. एक यूजर ने लिखा, आप साड़ी में काफी अच्छी लग रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, तोषू की पसन्द काफी अच्छी है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, हाय जान ही ले लोगी आप क्या. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट और फायर बनाकर कमेंट किया.
![Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/88dcad3c-1042-4f09-b94b-39c7a4dda9a6/nidhi4.jpg)
निधि शाह हर बार अपनी तसवीर से फैंस को इंप्रेस कर देती है. इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया है. बता दें कि निधि ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में कैमियो में नजर आईं थी. हालांकि इसमें उनका कैमियो रोल था. इसके अलावा वो ‘जाना ना दिल से दूर’, ‘कवच’ और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी है.
![Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9c807891-1da9-4622-990a-45fe41cc5d70/nidhi5.jpg)
निधि शाह ने क्रिसमस मनाते हुए अपनी लेटेस्ट तसवीर पोस्ट की थी. रेड डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही है. क्रिसमस ट्री को सजाते हुए एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लगी थी. बता दें कि अनुपमा शो में किंजल हमेशा अनुपमा का साथ देती है. हर कदम में वो अनुपमा को सपोर्ट करती है और उसे आगे बढ़ने के लिए हौसला देती है.