Aparna Yadav, Prateek yadav, Mulayam Singh Yadav Family: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चा तेज है. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद से अपर्णा यादव के बारे में जानने वालों की अच्छी खासी संख्या हो गई है. यही नहीं, अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं.
मुलायम सिंह यादव ने पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद दोबारा साधना गुप्ता से शादी की थी. प्रतीक उनकी दूसरी पत्नी साधना के बेटे हैं.
प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव समाज सेवा से जुड़ी हैं. उन्हें 2017 में समाजवादी पार्टी ने कैंट विधानसभा से टिकट दिया था, लेकिन वह हार गईं थी. उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था.
प्रतीक यादव रियल स्टेट का बिजनेस करते हैं और सक्रिय राजनीति में नहीं हैं. उन्हें बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक है.
प्रतीक यादव राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एक बड़ा जिम भी चलाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके बॉडी शोक के फोटे भरे हुए हैं.
प्रतीक यादव को महंगी स्पोर्ट्स कार से चलने का शौक है. उनके पास कई महंगी कारें भी हैं. जब वह सड़क पर अपनी कार से निकलते हैं तो उनको देखने वालों की भीड़ लग जाती है.
प्रतीक यादव उत्तर प्रदेश के इकलौते व्यक्ति हैं, जिनके पास पांच करोड़ से अधिक कीमत की लैंबार्गिनी कार है, जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे में खूब होती है. प्रतीक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान उनके मन में इस गाड़ी को खरीदने की चाह थी. सोशल मीडया
प्रतीक यादव को एक मैगजीन द्वारा 2012 में ‘द इंटरनेशनल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ द मंथ’ के टाइटल से भी नवाजा गया. प्रतीक ने लखनऊ में अपना पहला जिम खोला था, जिसका उद्घाटन खुद मुलायम सिंह यादव ने किया था.