Apple ने बतायी iPhone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स

Apple iPhone 15 Overheating Issue: ऐपल ने कुछ ही दिनों पहले दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को पेश किया है जिसमें अब कई ग्राहकों ने ओवरहीटिंग की शिकायत की है. कंपनी ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा भी किया है और यह भी बताया है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2023 4:16 PM
undefined
Apple ने बतायी iphone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स 7

Overheating in iPhone 15: करीबन एक हफ्ते पहले Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल को सेल के लिए जारी कर दिया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा रही है. शॉप्स के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. iPhone 15 खरीदने वाले कई ग्राहकों ने इस सीरीज में ओवरहीटिंग को लेकर शिकायत दर्ज की है. शिकायत दर्ज करते हुए उन्होंने बताया कि उनका स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जा रहा है.

Apple ने बतायी iphone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स 8

ऐपल ने मामले को किया स्वीकार: अपने एक बयान में ऐपल ने ओवरहीटिंग के इस मामले को स्वीकार भी कर लिया है. केवल यहीं नहीं कंपनी ने कारणों का भी पता लगा लिया है जिस वजह से ग्राहकों का iPhone गर्म हो रहा है. मामले पर बात करते हुए ऐपल ने बताया कि, वे डेवलपर्स के साथ मिलकर वे इस परेशानी को दूर भी करने वाले हैं.

Apple ने बतायी iphone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स 9

क्यों आ रही है ये दिक्कत: मामले पर बात करते हुए ऐपल ने बताया कि, ओवरहीटिंग की यह प्रॉब्लम बैकग्राउंड में एक्टिविटीज के बढ़ने की वजह से हुई है. जब भी आप एक नया iPhone सेट करते हैं या इसे अपने पिछले से रि-स्टोर करते हैं तो ऐसे में ऐप्स, फ़ोटो और म्यूजिक जैसी चीजों को डाउनलोड किया जाता है. बैकग्राउंड में चल रहे इन्हीं एक्टिविटीज की वजह से उनका स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है.

Apple ने बतायी iphone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स 10

iOS 17 में मिला बग: आपकी जानकारी के लिए बता दें iOS 17 में कंपनी ने एक बग भी खोज निकाला है. जिसे कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये जल्द ही फिक्स करने वाली है. शायद इस बग की वजह से भी iPhone ज्यादा गर्म हो रहे हैं.

Apple ने बतायी iphone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स 11

iPhone गर्म हो तो क्या करें? : आपका iPhone ज्यादा गर्म न हो इसलिए कंपनी ने उसमें पहले से ही कई फीचर्स दिए हैं. बता दें अगर आप नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका स्मार्टफोन गर्म होने लग रहा है तो ऐसे में आपको एक अलर्ट भी दिखाई देने लगेगा. अगर आपका स्मार्टफोन काफी गर्म हो जाए तो उसे और ज्यादा तापमान के सम्पर्क में लाने से भी बचें.

Apple ने बतायी iphone 15 गर्म होने की वजह, कहा- जल्द करेगा फिक्स 12

iPhone यूजर्स को दी जाती है ये सलाह: चाहे बात iPhone की हो या किसी अन्य डिवाइस की हमेशा उन्हें ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. केवल यहीं नहीं इस्तेमाल के दौरान अगर वह ज्यादा गर्म हो जाए तो उसे रि-स्टार्ट करने को भी कहा जाता है. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स की हमेशा जांच करें और जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है उन्हें स्मार्टफोन से हटा दें.

Exit mobile version