Loading election data...

Asia’s Biggest Park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित

Asia's Largest Park: लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है. यह भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है और गोमती नदी के तट पर स्थित है. लखनऊ को "नवाबों का शहर" के रूप में भी जाना जाता है. चलिए देखते हैं एशिया का सबसे बड़ा पार्क को.

By Shweta Pandey | September 25, 2023 7:35 PM
undefined
Asia's biggest park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित 7

Asia’s Largest Park: लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है. यह भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है और गोमती नदी के तट पर स्थित है. लखनऊ को “नवाबों का शहर” के रूप में भी जाना जाता है. चलिए देखते हैं राजधानी में बना एशिया का सबसे बड़ा पार्क जानेश्वर मिश्र पार्क को.

Asia's biggest park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित 8

एशिया का सबसे बड़ा पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित है. यह पार्क करीब 376 एकड़ में फैला हुआ है. जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. इस पार्क में विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं, जो लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है.

Asia's biggest park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित 9

लखनऊ में पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क में हर साल सरकार लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करती है. यहां आपको बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक मिल जाएगा.

Asia's biggest park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित 10

लखनऊ जनेश्वर मिश्र पार्क में सुविधा

जनेश्वर मिश्र पार्क में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा इस पार्क में एक कहानी घर भी बनाया गया है. जो पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. यह पार्क 168 करोड़ रुपये (276,026.668 डॉलर) की लागत में तैयार किया गया था. यह लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है.

Also Read: World Tourism Day 2023, Top 10 Food Centres In UP: उत्तर प्रदेश का फेमस खाना, एक बार जरूर करें ट्राई
Asia's biggest park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित 11

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क  को समाजवादी पार्टी के दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया है.  इस पार्क का उद्घाटन 5 अगस्त 2014 को शहर की आम जनता के लिए किया गया. बता दे जनेश्वर मिश्र पार्क की यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 6 अगस्त 2012 को पार्क की आधारशिला रखी थी. यह पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था.

Exit mobile version