14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atal Bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना ‘अटल ब्रिज’

Atal Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में अटल ब्रिज का उद्घाटन किया. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. इस फुट ओवरब्रिज की प्रेरणा पतंगों और उत्तरायण समारोह से ली गई है. तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है 'अटल ब्रिज'.

Undefined
Atal bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना 'अटल ब्रिज' 6
300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है यह ब्रिज

आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है तथा रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है.

Undefined
Atal bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना 'अटल ब्रिज' 7
नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर पैदल ही आ जा सकेंगे लोग

साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच 74 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना पूरी की गई है. अब लोग नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर पैदल ही आ जा सकेंगे.

Undefined
Atal bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना 'अटल ब्रिज' 8
फर्श लकड़ी और ग्रेनाइट की मदद से बनाया गया ब्रिज

ब्रिज का फर्श लकड़ी और ग्रेनाइट की मदद से बनाया गया है. प्लांटर्स, स्टेनलेस स्टील, एलईडी लाइट्स और कांच की रेलिंग अटल ब्रिज की सुंदरता को कई गुना अधिक बढ़ा देती है.

Undefined
Atal bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना 'अटल ब्रिज' 9
खूबसूरत माहौल का आनंद ले सकेंगे लोग

अटल ब्रिज पूर्वी तट पर बनने वाले प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कला केंद्र को फ्लावर गॉर्डन और वेस्ट बैंक के इवेंट ग्राउंड के बीच प्लाजा से जोड़ेगा. पुल की बदौलत अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के साबरमती नदी और रिवरफ्रंट का खूबसूरत माहौल के बीच आनंद ले सकेंगे.

Undefined
Atal bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना 'अटल ब्रिज' 10
डायनॉमिक लाइट्स ब्रिज को देती है बेहद आकर्षक रूप

यह पुल मल्टीलेवल कार पार्किंग और ईस्ट-वेस्ट बैंक पर विभिन्न सार्वजनिक विकास प्रोजेक्ट को फ्लावर पार्क से जोड़ेगा. डायनॉमिक लाइट्स ब्रिज को बेहद आकर्षक रूप देती हैं. रात के समय ठंडी हवाओं और चाय की चुस्कियों के साथ आप नदी के मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, देखें फिर क्या हुआ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें