16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS vs NZ: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 388 रन बना दिए हैं. चोट से वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने बड़ा धमाका किया. उन्होंने 67 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. उन्होंने पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ 175 रनों की साझेदारी की.

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 11

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने चोट के वापसी करते हुए वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है. हेड के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 12

ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में कई रिकॉर्ड बनें. हेड ने डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन की साझेदारी की थी. हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर के कारण हेड लंबे समय तक खेल से दूर रहे. उन्होंने मैच में 67 गेंद की पारी में 10 चौके और सात छक्के जड़े. वॉर्नर ने 65 गेंद में 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 13

न्यूजीलैंड को जीत के लिए वनडे में अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करना होगा. मौजूदा विश्व कप में केवल पाकिस्तान की टीम ने 300 से अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर को 345 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 14

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के

20 बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

19 बनाम भारत, बेंगलुरु, 2013

19 बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

16 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007

16 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 15

विश्व कप में एक टीम की पारी में सर्वाधिक छक्के

25 – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019

20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

19 – वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015

19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

19 – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, मुंबई, 2023

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 16

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के लिए सर्वाधिक स्कोर

417/6 बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015

399/8 बनाम नीदरलैंड, दिल्ली, 2023

388 बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

381/5 बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2019

377/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, बैसेटेरे, 2007

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 17

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

49 – क्रिस गेल

40 – रोहित शर्मा

37 – एबी डिविलियर्स

36 – डेविड वार्नर

33 – ग्लेन मैक्सवेल

31 – रिकी पोंटिंग

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 18

ऑस्ट्रेलिया की ऐसी रही है पारी

ओवर 1-19 : 175/0 (रन रेट : 9.21)

ओवर 20-39 : 104/5 (रन रेट : 5.2)

ओवर 40-50 : 109/5 (रन रेट : 9.9)

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 19

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

ग्लेन फिलिप्स : 10 ओवर में 3/37, इकोनॉमी : 3.7

अन्य गेंदबाज : 39.2 ओवर में 7/350, इकोनॉमी : 8.9

स्पिन गेंदबाज : 28 ओवर, 5/173, इकोनॉमी : 6.18

तेज गेंदबाज : 21.2 ओवर, 5/214, इकोनॉमी : 10.03

Undefined
Aus vs nz: चोट से वापस आए ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ दिया आतिशी शतक, बनें कई रिकॉर्ड 20

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी सही दिशा में गेंदबाजी नहीं की और टीम का क्षेत्ररक्षण भी औसत रहा. न्यूजीलैंड ने क्षेत्ररक्षण के दौरान पांच कैट टपकाए. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने से उनकी परेशानी और बढ़ गयी. फर्ग्यूसन को तीन ओवर में 38 रन लुटाने के बाद चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें