23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने पहला वर्ल्ड कप 1987 में जीता था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक ही ग्रुप ए में थीं. जिसमें दोनों टीमों ने 6-6 मैचों में 5-5 जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं. बड़ी बात थी कि दोनों टीमें केवल एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले हारे थे.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 8

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है. उसने अबतक सबसे अधिक पांच बार खिताब पर कब्जा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वर्ल्ड कप 1987 में जीता था. उसके बाद दूसरा वर्ल्ड कप 1999 में जीता. फिर तीसरा वर्ल्ड कप 2003, चौथा 2007 में और 2015 में पांचवां वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 9

ऑस्ट्रेलिया का इतिहास रहा है कि वह लीग मैच में खराब प्रदर्शन के बाद भी अचानक गियर बदला और ट्रॉफी जीतकर ही दम लिया. ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा दो बार हो चुका है. 1999 और 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा ही रहा. जिसमें लीग चरण में शुरुआत अच्छी नहीं रही, फिर बाद में शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. वर्ल्ड कप 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने 6 विकेट से हराया, तो दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन से मात दी. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और लगातार चार मैच में जीत दर्ज की. इस समय ऑस्ट्रेलिया 8 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के कगार पर पहुंच चुका है.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 10

ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में जीता पहला वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया ने पहला वर्ल्ड कप 1987 में जीता था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक ही ग्रुप ए में थीं. जिसमें दोनों टीमों ने 6-6 मैचों में 5-5 जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं. बड़ी बात थी कि दोनों टीमें केवल एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले हारे थे. उस वर्ल्ड कप में दूसरे सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से 35 रन से हार गया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 18 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फिर फाइनल में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 11

1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन लीग मैच में कुछ खास नहीं था. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा. पांच मैच में उसे 3 में जीत मिली. फिर सुपर सिक्स में भी उसे पांच में से तीन में जीत मिली. लेकिन बाद में पाकिस्तान को फाइनल में 8 विकेट से रौंदकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 12

2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप चरण में अपने सभी 6 मैच जीते. फिर सुपर सिक्स में भी अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की. फाइनल में भारत को 125 रन से हराया और वर्ल्ड चैंपियन बना.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 13

2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया लीग चरण में सभी 3 मैच में जीत दर्ज की. फिर सुपर 8 में भी अपने सभी 7 मैच जीते. फाइनल में श्रीलंका DLS के आधार पर 53 रन से हराया और चैंपियन बना.

Undefined
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन 14

2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया

2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन लीग में कुछ खास नहीं रहा. पुल ए में ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच खेले, जिसमें 4 में जीत मिली और एक मैच हारा. न्यूजीलैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लीग में लगातार 6 मैच जीता और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. फिर सेमीफाइनल में भारत को 95 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एंट्री की. फाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया और चैंपियन बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें