21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी

झारखंड की हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत 12 अक्टूबर से गिरिडीह से हो रही है. राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसको लेकर मंगलवार को सभी जिले में जागरूकता रथ को रवाना किया गया.

Undefined
झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी 7
जागरूकता रथ रवाना

हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के बारे में लाभुकों को जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ (Awareness Rath) रवाना हुआ है. राज्य के सभी जिलों से जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. बता दें कि बुधवार (12 अक्टूबर, 2022) से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.

Undefined
झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी 8
12 अक्टूबर को गिरिडीह से कार्यक्रम की शुरुआत

झारखंड की हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे, इसको ध्यान में रखते हुए जागरूकता रथ की रवानगी हुई है. 12 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह के झंडा मैदान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से मिलेगी, ताकि लाभुक इस योजना का लाभ उठा सके.

Undefined
झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी 9
हजारीबाग में रवाना हुआ जागरूकता रथ

हजारीबाग के समाहरणालय परिसर में डीसी नैन्सी सहाय की मौजूदगी में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. साथ ही बताया गया कि गांव-गांव जागरूकता रथ के घूमने से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा.

Undefined
झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी 10
पश्चिमी सिंहभूम में भी रथ रवाना

पश्चिमी सिंहभूम जिला में भी झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी को लेकर जागरूकता रथ रवाना हुआ. जिला प्रशासन की मौजूदगी में जनसंपर्क कार्यालय द्वारा परिचालित छह जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके माध्यम से गांव स्तर पर आमजनों को राज्य सरकार के कार्यक्रम में संचालित गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा.

Undefined
झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी 11
बोकारो की विभिन्न पंचायतों के लिए जागरूकता रथ रवाना

बोकारो जिला अंतर्गत कसमार, जरीडीह ,पेटरवार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ की रवानगी हुई है. इस रथ के माध्यम से झारखंड की हेमंत सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिलेगी. इस दौरान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोग शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Undefined
झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी 12
झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की मिलेगी जानकारी

जागरूकता रथ के माध्यम से झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी. वहीं, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत लोगों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि की जानकारी दी जाएगी. वहीं, मनरेगा के तहत राज्य के सभी गांव में आवश्यकता अनुसार पांच योजनाओं का चयन भी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें