![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/583f42f7-2758-4b1b-8384-7df5908c7301/bageshwar1.jpg)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नौबतपुर के तरेत पाली मठ परिसर में बनाये गये तीन लाख स्क्वायर एरिया के विशाल पंडाल में शनिवार से हनुमत कथा प्रवचन शुरू हो गया.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/dbacaa66-54e1-4e88-b13e-a4fc478ea94f/bageshwar2.jpg)
हनुमत कथा कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरि भजन से किया. सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/2400944a-8edb-4177-8344-957f0d0b013f/bageshwar7.jpg)
पटना में लोगों का अभिवादन करते हुए बाबा बागेश्वर सरकार ने कहा कि बिहार हमार बा, रऊआ सब ठीक बानी न.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/b6f78faf-3c19-4284-ae80-d8066404f743/bageshwar8.jpg)
शनिवार को तरेत पाली मठ के प्रांगण में पांच दिवसीय आयोजित हनुमत कथा में भारी सुरक्षा के बीच कथावाचक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगभग सवा चार बजे पहुंचे. उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ इक्कठा हो गयी.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/5adeec3a-b39e-465d-b708-ab5f5fb6fde1/bageshwar9.jpg)
हर कोई अपने मोबाइल कैमरे में इस नजारे को कैद करना चाह रहा था. पहले दिन करीब एक से डेढ़ लाख लोगों ने हनुमंत कथा सुनी. पटना की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/2e7a5d3d-d206-45fa-9e27-8888261f2a6b/bageshwar_main.jpg)
बाबा बागेश्वर की झलक पाने के लिए पटना और आसपास के कई राज्यों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण विशाल पंडाल भी छोटा पड़ गया है. बाबा के मंच पर पहुंचते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालु काफी देर तक जय श्री राम और जय हनुमान का जयघोष लगाते रहे.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/8e38dabe-cb9e-4e8b-9a16-07b015e924fb/bageshwar3.jpg)
मंच पर उपस्थित पंडित जी ने मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर उपस्थित सभी मंत्री, विधायक, सांसदों को अंग वस्त्र और फूल देकर सम्मानित किया.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9a95e3e3-3d13-4503-b3e4-07b47f206665/bageshwar4.jpg)
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, मनोज तिवारी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेताप्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू भी आए.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a11a2561-2cfa-4ddc-ab98-380b8f7a1d6d/bageshwar6.jpg)
बाबा बागेश्वर का प्रवचन सुनने लोग दूर दराज से भी आए. सुबह से भी लोग जुटने लगे और अपनी जगह सुरक्षित करने लगे थे.
![Photos: पटना की सड़कों से बागेश्वर दरबार तक धीरेंद्र शास्त्री का देखें अंदाज, खचाखच भीड़ की तस्वीरें.. 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a371163c-fdcc-4ebf-9d2a-3287e72f8794/baba1.jpg)
पटना आगमन पर मीडिया के सवालों के बीच बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने विरोध करने वालों का स्वागत करते हुए कहा वेहिंदू-मुस्लिम नहीं करते, वेतो हिंदू-हिंदू करते हैं. एयरपोर्ट से उन्हें होटल पनाश लाया गया.