Loading election data...

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, PCB का आया जवाब

बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक की खबर मीडिया में आने के बाद पीसीबी की जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच पीसीबी ने एक बयान जारी किया और खबरों का खंडन किया. पीसीबी ने अफवाहों पर विराम लगाने का अनुरोध किया है. साथ ही विश्व कप 2023 में बाबर आजम और पाकिस्तान टीम का तहे दिल से समर्थन करने का अनुरोध किया है.

By ArbindKumar Mishra | October 30, 2023 6:15 PM
undefined
World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 8

वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक बेहद खराब रहा है. लगातार दो मैच जीतकर धाकड़ शुरुआत करने के बाद पाक टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. भारत से मिली करारी हार के सदमे से अब तक पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गई है. बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटक चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि पीसीबी चीफ जका अशरफ ने एक लाइव शो के दौरान बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक कर दी. हालांकि खबर सामने आने के बाद इस मुद्दे पर पीसीबी का बयान भी सामने आ चुका है.

World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 9

क्या है मामला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में लगातार चार मैच हारने के बाद खबर आई की पीसीबी चीफ जका अशरफ ने एक टीवी लाइव शो के दौरान बाबर आजम की प्राइवेट मैजेस लीक कर दी. दरअसल यह मामले तब सामने आया जब पूर्व पाक कप्तान और क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दावा किया था कि बाबर आजम ने पीसीबी चीफ को लगातार संपर्क करना चाह रहे थे, लेकिन जका अशरफ बाबर को नजरअंदाज कर दे रहे थे. हालांकि जका ने इससे इनकार किया था. फिर कथित रूप से जका अशरफ ने बाबर आजम की चैट को लीक कर दी.

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान पर ICC ने लगाया भारी जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये, जानें क्या है कारण
World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 10
World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 11

पीसीबी ने बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक करने के आरोप का बताया फेक

बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक की खबर मीडिया में आने के बाद पीसीबी की जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच पीसीबी ने एक बयान जारी किया और खबरों का खंडन किया.

World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 12

1. कथित व्हाट्सएप चैट पूरी तरह से फर्जी हैं और शरारती तत्वों और गलत इरादे वाले लोगों द्वारा बनाई गई हैं.

2. पीसीबी खुद को मीडिया चैनल ARY NEWS और उसके वसीम बादामी और शोएब जट्ट नाम के पत्रकारों से नहीं जोड़ता है.

3. वास्तव में बाबर आजम और पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ या श्री सलमान के बीच सभी व्हाट्सएप चैट उस दिन से सस्पेंड कर दिए गए हैं, जब बाबर ने उनकी विवाहित बेटियों फिजा अशरफ और हुमैमा नसीर से संपर्क करने की कोशिश की थी.

4. पीसीबी ने अफवाहों पर विराम लगाने का अनुरोध किया है. साथ ही भारत में चल रहे आईसीसी विश्व कप 2023 में बाबर आजम और पूरी पाकिस्तान टीम का तहे दिल से समर्थन करने का अनुरोध किया है.

World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 13

विश्व कप में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा बतौर कप्तान बाबर का भविष्य

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों संकेत दिया कि मौजूदा विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रहती है तो बाबर आजम को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है.

World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, pcb का आया जवाब 14

पीसीबी ने एक बयान में कहा था कि कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचना को लेकर बोर्ड के रवैये का जहां तक सवाल है तो हम पूर्व क्रिकेटरों से सहमत हैं कि कामयाबी और नाकामी खेल का हिस्सा हैं. कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिये टीम तैयार करने की पूरी आजादी दी गई थी. विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आगे बोर्ड वही फैसले लेगा जो पाकिस्तान क्रिकेट के हित में है.

Exit mobile version