Loading election data...

World Cup 2023: भारत के साथ भिड़ंत से पहले श्रीलंका ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने इंग्लैंड को लगातार पांचवीं बार हराया. श्रीलंका 2003 के बाद से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अबतक नहीं हारा. हालांकि दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें श्रीलंका ने 7 और इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 26, 2023 8:30 PM
undefined
World cup 2023: भारत के साथ भिड़ंत से पहले श्रीलंका ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड 6

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार पांच मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की अगली भिड़ंत गत चैंपियन इंग्लैंड के साथ रविवार 29 अक्टूबर को होगी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बेंगलुरु में श्रीलंका के हाथों करारी हार मिली है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद डाला और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना को जीवंत रखा है.

World cup 2023: भारत के साथ भिड़ंत से पहले श्रीलंका ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड 7

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका ने लगाया जीत का पंच

वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने इंग्लैंड को लगातार पांचवीं बार हराया. श्रीलंका 2003 के बाद से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अबतक नहीं हारा. हालांकि दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें श्रीलंका ने 7 और इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप में आखिरी बार 1999 में लंदन में 8 विकेट से हराया था. उसके बाद से श्रीलंका की टीम ने पांच मैचों में अंग्रेजों को हराया.

World cup 2023: भारत के साथ भिड़ंत से पहले श्रीलंका ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड 8

पिछले 5 विश्व कप मैचों में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका

2007 – श्रीलंका 2 रन से जीता

2011 – श्रीलंका 10 विकेट से जीता

2015 – श्रीलंका 9 विकेट से जीता

2019 – श्रीलंका 20 रन से जीता

2023 – श्रीलंका 8 विकेट से जीता*

World cup 2023: भारत के साथ भिड़ंत से पहले श्रीलंका ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड 9

इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 8 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में आगे का सफर आसान नहीं रहा. उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट चुका है. 5 मैचों में उसे केवल एक मैच में जीत मिली है, बाकी के सभी चार मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह से इंग्लैंड के केवल 2 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गया है. उसे और चार मैच खेलने हैं, अगर इंग्लिश टीम बाकी के चारों मैच जीत भी जाती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि उसके केवल 10 अंक होंगे और सेमीफाइनल में कम से कम 14 अंक होना किसी भी टीम के लिए जरूरी है.

World cup 2023: भारत के साथ भिड़ंत से पहले श्रीलंका ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड 10

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 अबतक शानदार रहा है. भारत एक मात्र टीम है, जिसने अपने सारे पांच मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं और बड़ी से बड़ी टीम को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version