22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Destinations In Winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल

Destinations In Winter: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. लोग नए साल और क्रिसमस की तैयारी में लग गए हैं. अगर आप भी दिसंबर और जनवरी के महीने में घूमने का प्लान कर रहें है तो हम आपको कुछ ऐसी अमेजिंग जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप बर्फबारी का आनंद लेने जा सकते हैं.

Undefined
Destinations in winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल 6

Destinations In Winter: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. लोग नए साल और क्रिसमस की तैयारी में लग गए हैं. अगर आप भी दिसंबर और जनवरी के महीने में घूमने का प्लान कर रहें है तो हम आपको कुछ ऐसी अमेजिंग जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप बर्फबारी का आनंद लेने जा सकते हैं.

Undefined
Destinations in winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल 7

शिमला

दिसंबर और जनवरी के महीने में ‘पहाड़ियों की रानी’ शिमला हरियाली और बर्फ से घिरा हुआ रहता है. अगर आपको पहाड़ के साथ-साथ बर्फबारी पसंद है तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं. शिमला में जाखू हिल, समर हिल्स, चाडविक फॉल्स, अन्नाडेल, हिमालयन बर्ड पार्क, तारा देवी मंदिर, वाइसरेगल लॉज, द शिमला स्टेट म्यूजियम और जॉनी वैक्स म्यूजियम आप घूमने जा सकते हैं.

Undefined
Destinations in winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल 8

ऋषिकेश

ठंड में अगर आप अमेजिंग जगह घूमने के लिए खोज रहे हैं तो ऋषिकेश जा सकते हैं. यहां देखने के ले धार्मिक स्थल के साथ-साथ बेहद खूबसूरत घाट भी हैं. दिसंबर और जनवरी के दिनों में ऋषिकेश पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है.

Also Read: PHOTOS: मध्य प्रदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC लाया है सस्ता टूर पैकेज
Undefined
Destinations in winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल 9

ठंड में घूमने के लिए कसोल

सर्दी के मौसम में अगर आप घूमने जाना जाते हैं तो कसोल जा सकते हैं. यह जगह ट्रैवल लवर्स के बीच काफी फेमस है.हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती पार्वती नदी के तट पर स्थित कसोल दिसंबर और जनवरी में बर्फ के सफेद चादर से ढक जाता है. यहां देखने के लिए तोश गांव, मलाणा गांव, नेचर पार्क, खीर गंगा, चलल गांव, मणिकरण है.

Undefined
Destinations in winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल 10

जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर में आप दिसंबर के महीने में जा सकते हैं. यहां के महल सुनहरे बलुआ पत्थर से बने हैं जिसकी वजह से इसे सोने के शहर के रूप में भी जाना जाता है. जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री जाएं तो घूमना न भूलें.

Also Read: IRCTC Tour: उदयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, देखें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें