12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक..

बिहार के भागलपुर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया गया. मां दुर्गा की दो दर्जन से अधिक प्रतिमाएं यहां बनायी गयीं और सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. कहीं बांग्ला तो कहीं अन्य रीति रिवाज से मां को विदाई दी गयी.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 12

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: भागलपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा का बुधवार को संगीत के धुन के साथ विसर्जन हुआ. भक्ति के धुन के साथ फिल्मी गाने भी बजते रहे और युवाओं के पांव थिरकते रहे. रात साढ़े आठ बजे तक बिना लाइन व लाइन वाले लगभग 30 प्रतिमाओं का विसर्जन घाट पर बने तालाब में

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 13

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: हॉसिंग बोर्ड की प्रतिमा को लेकर भक्त निकले और गाने-बाजे व जयकारे के साथ विसर्जन के लिए बढ़ते रहे.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 14

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: दोपहर 1:45 बजे थे, स्टेशन चौक पर पुलिस रिक्शावालों को डॉ आंबेडकर स्मारक गोलंबर से हटाती दिख रही थी. तभी 1:50 बजे पहली प्रतिमा स्टेशन चौक पहुंची और श्रद्धालुओं का हुजूम स्टेशन चौक व आसपास के क्षेत्रों में उमड़ पड़ा. इसके बाद विसर्जन मार्ग में रौनक बढ़ गयी

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 15

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: कालबाड़ी की मां दुर्गा को कंधे पर लेकर भक्त निकले. हर साल की तरह इस बार भी परंपरा के तहत प्रतिमा को विसर्जन के लिए श्रद्धालु लेकर निकले.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 16

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: खंजरपुर के मिश्रा टोली में पारंपरिक तरीके से माता को विदाई दी गयी. गाने-बाजे व ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते-झूमते सिर पर कलश लेकर विसर्जन के लिए श्रद्धालु निकले.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 17

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: भागलपुर के दुर्गाबाड़ी में बाँग्ला रीति रिवाज से माता की पूजा होती है. यहां मां की विदाई इसी परंपरा के तहत की गयी. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और मां की आरती की.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 18

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: जय मां अंबे, जय जगदंबे, दुर्गा महारानी आदि के जयकारा से चारों तरफ गुंजायमान होता रहा. परबत्ती की प्रतिमा की महाआरती होने के बाद प्रतिमा शोभायात्रा तेजी से आगे बढ़ी और पुलिस भी प्रतिमा आगे बढ़ाने का अनुरोध करती रही. पूजा समिति के पदाधिकारी भी कार्यकर्ताओं के साथ तत्परता से प्रतिमा शोभायात्रा को आगे बढ़ा रहे थे. बहुत कम समय में प्रतिमा खलीफाबाग चौक पहुंच गयी. मोहद्दीनगर की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 19

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गा को जब विदाई देने की बारी आयी तो महिलाओं ने ठीक वैसे ही मां को विदाई दी जैसे घर आयी बेटी को विदाई दी जाती है. मां को सिंदूर लगाया गया.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 20

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: दुर्गाबाड़ी में मां को विदाई के दौरान परंपरा के तहत पान व सिंदूर से विध किया गया. महिलाएं बेहद भावुक थीं और मां को विदा कर रही थीं.

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 21

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर महिलाओं ने घर से निकल आरती की. मां से सुख-समृद्धि व शांति-सद्भावना की कामना की. शोभायात्रा में शामिल युवकों की टोली सेल्फी लेते दिखे, तो युवतियां भी पीछे नहीं थी. उनका उत्साह चरम पर दिख रहा था. भक्तिभाव में डूबी युवतियां डांस कर रही थीं और पूरे दृश्य का वीडियो बना रही थी. 

Undefined
Photos: भागलपुर में बेटी की तरह दी गयी मां को विदाई, मूर्ति विसर्जन से पहले की ये तस्वीरें करेंगी भावुक.. 22

Bhagalpur Durga Visarjan Photos: महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां को विदा किया. एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाया और मां को अपने बीच से विदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें