22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bhojpuri Beauty Queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है…

‍Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस फेस संजना राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस संजना राज बार्बी डॉल जैसी हैं. उनकी इंस्टाग्राम फोटोज पोस्ट होने के कुछ समय बाद ही वायरल हो जाती हैं.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 11

‍Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस फेस संजना राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस संजना राज बार्बी डॉल जैसी हैं. उनकी इंस्टाग्राम फोटोज पोस्ट होने के कुछ समय बाद ही वायरल हो जाती हैं.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 12

संजना राज बोल्ड ब्यूटी के साथ काफी बैलेंस्ड भी दिखती हैं. अपनी इंस्टाग्राम फोटोज में संजना राज माडर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल वियर में दिखाई देती हैं. साड़ी से लेकर गाउन और स्कर्ट में संजना राज का लुक फोटो-ऑप मोमेंट बनाता दिखता है.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 13

लॉकडाउन के दौरान भी संजना राज का जलवा देखने को मिल चुका है. एक्ट्रेस संजना राज लॉकडाउन के दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा टीआरपी वाली फिल्मों में दिख चुकी हैं. उन्होंने जमकर फैंस का मनोरंजन किया था और तारीफें भी बटोरी थी.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 14

संजना की फिल्म सैंया है अनाड़ी, लाल चुनरिया वाली पर दिला आया रे, प्रीत का दामन, नैहर की चुनरी, पटना के बाबू ने छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. इन फिल्मों ने हर दिल को संजना राज का दीवाना बना दिया था.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 15

कुछ महीने पहले संजना के गाने बर्बाद हो गए का YouTube पर क्रेज देखा गया था. बिना किसी बैकअप और गॉडफादर के संजना राज की सक्सेस स्टोरी सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिप्ट के जैसी है. अपनी मेहनत की बदौलत वो सक्सेस एक्ट्रेस बनी हैं.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 16

संजना राज बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस से कमतर नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज देखकर उनकी खूबसूरती और दिलकश अदाओं की झलक मिलती है. प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ में संजना राज ग्लैमरस डॉल सरीखी हैं.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 17

कम वक्त में ही संजना राज इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. फिल्म चंदन परिणय गुंजा को लेकर भी संजना राज की खूब तारीफ हो चुकी है. राजश्री फिल्मस की नदिया के पारकी तर्ज पर चंदन परिणय गुंजा फिल्म को ट्रीटमेंट दिया गया है.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 18

संजना राज शूटिंग के सिलसिले में अक्सर टूर पर रहती हैं. शूटिंग के बीच में जब भी मौका मिलता है वो दिलकश लोकेशन की फोटो उतारने से नहीं चूकती हैं. इसके अलावा शूटिंग लोकेशंस के साथ उनकी अलग-अलग ड्रेस में फोटोज दिखाई देती हैं.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 19

कुछ वक्त पहले संजना ने लाल गाउन में एक फोटो पोस्ट किया था. उनके फोटो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने कई सारे कमेंट्स कर डाले थे. उन्होंने संजना के लुक की तारीफ भी की थी. एक पुरानी इमारत में लाल गाउन में संजना की तसवीर खूबसूरत दिखती है.

Undefined
‍bhojpuri beauty queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, दिल कहेगा- ये कैसा ख्वाब देखा है? ज़मीं पे चलता माहताब देखा है... 20

वर्क फ्रंट पर बात करें तो संजना राज के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. आने वाले दिनों में संजना राज बड़े बजट की फिल्मों में भी दिखाई देने वाली हैं. संजना के मुताबिक उनकी आने वाली फिल्में फैंस के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं रहने वाली हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें