![मोनालिसा की तसवीर देख फैंस बोले- चेहरे की खुशी, शर्म-हया, तुझ पर हार गए तुम्हारे दीवाने जाने क्या... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/580a63f7-0aac-4687-9399-aa3dd5bc2315/1.jpg)
Bhojpuri Beauty Queen: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Social Media Platform Instagram) पर एक्ट्रेस मोनालिसा ( Monalisa) की फोटोज और वीडियोज का जलवा दिखता रहता है. कुछ दिनों पहले मोनालिसा ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर डांस करती दिखी थीं. इसके बाद मंगलवार को मोनालिसा नए रूप में नजर आईं. उनकी फोटोज को फैंस ने पसंद किया. कुछ घंटे में ही कमेंट्स की बरसात भी कर दी.
![मोनालिसा की तसवीर देख फैंस बोले- चेहरे की खुशी, शर्म-हया, तुझ पर हार गए तुम्हारे दीवाने जाने क्या... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/bf40c377-cf01-42e9-8b8b-0048d40bffdc/2.jpg)
मोनालिसा मंगलवार को पिंक पैच की लहंगा-चुनरी में नजर आईं. उन्होंने अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया. फोटोज के साथ मोनालिसा ने एक खूबसूरत कैप्शन ‘बी बोल्ड, बी ब्यूटीफुल, बी योरसेल्फ’ भी लिखा. उनकी फोटोज पर फैंस ने कई कमेंट्स किए. किसी यूजर ने मोनालिसा की खूबसूरती पर शायरी लिख दी तो किसी ने तारीफों की झड़ी लगा दी. अधिकांश यूजर्स उनकी खूबसूरती पर फिदा दिखे.
![मोनालिसा की तसवीर देख फैंस बोले- चेहरे की खुशी, शर्म-हया, तुझ पर हार गए तुम्हारे दीवाने जाने क्या... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/82ba8fad-716a-476b-84a5-3409ca5e4e5c/3.jpg)
एक्ट्रेस मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर फेस हैं. कई फेमस टीवी रियलिटी शोज में भी उनका जलवा दिख चुका है. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए: सीजन 8’ जैसे टीवी शोज में मोनालिसा की अदाओं ने फैंस को खूब दीवाना बनाया था. कुछ दिनों पहले भी मोनालिसा बिग बॉस में बतौर स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाई गईं थी. बिग बॉस में उन्होंने ‘कमली’ गाने पर जबरदस्त डांस भी किया था.