भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर को आज पुरी दुनिया जानती है. पवन ने अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत की है.
पवन सिंह को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास कई तरह की अलग-अलग गाड़ियां हैं. जिसकी कीमत लाखों में है.
![इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, लिस्ट में Mercedes Benz शामिल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/cb6fe908-bcd3-4bdd-b34d-2b7578247c0d/3.jpg)
पवन सिंह के पास Mercedes Benz GLE 250 D है, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख से 85 लाख के आस-पास बताई जाती है.
![इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, लिस्ट में Mercedes Benz शामिल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/c3892157-749f-488e-9c32-ae808b762360/4.jpg)
पवन सिंह के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ-साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो है. जिसकी कीमत भी लाखों में है.
पवन सिंह ‘लॉलीपॉप लागेलु’ सॉन्ग से पवन रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए थे. सोशल मीडिया पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.
पवन सिंह इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को गाने और फिल्मों को लेकर अपडेट देते रहते हैं. उनकी फैन फौलोइंग का अलग ही क्रेज हैं. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल होती हैं.
पवन सिंह त्रिदेव, पवन पुरबइया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान जैसी फिल्मों में काम कर चुके है. उनके फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं.