19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में 24 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया. जिस ट्रक से प्रतिमा ले गए थे, वही ट्रक अनियंत्रित हो गया. इसने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया. कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए.

Undefined
Photos: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 6

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया. कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए. लोग इधर-उधर भागने लगे. जिस ट्रक ने लोगों को कुचला, उसी ट्रक पर जुगसलाई नया बाजार की समिति प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लेकर आई थी. समाचार लिखे जाने तक घायल दो लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में आईसीयू में रखा गया है.

Undefined
Photos: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 7

बिष्टुपुर के पास स्थित बेलीबोधनवाला घाट पर हुई इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतें आईं. बताया गया है कि एक ट्रक पर प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लाया गया था. यही ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ ढलान पर लुढ़क गया. गाड़ी के पीछे मौजूद करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए.

Also Read: जमशेदपुर में बड़ा हादसा, बाड़ाबांकी डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत, 1 बाल बाल बचा
Undefined
Photos: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 8

जैसे ही दुर्घटना हुई ट्रक छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया. काफी देर तक कई लोग ट्रक के नीचे फंसे रहे. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया.

Undefined
Photos: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 9

काफी मशक्कत के बाद आखिरकार ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Also Read: जमशेदपुर में जाम और नो इंट्री से बचना है तो फॉलो करें ये रूट चार्ट, दुर्गा पूजा तक के लिए बदली व्यवस्था
Undefined
Photos: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 10

बताया जा रहा है कि घायलों में चार लोग पूजा में ढाक बजाने वाले थे. ये लोग कीताडीह दुर्गा पूजा में ढाक बजाने के लिए आए थे. दुर्घटना जुगसलाई नया बाजार की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ. गनीमत यह थी कि ट्रक पर ज्यादा सामान लोड नहीं था. अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें