TikTok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, Bigg Boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार

TikTok स्टार रह चुकीं सोनाली फोगाट दोबारा सुर्खियों में हैं. Bigg Boss 14 के घर में सोनाली फोगाट खूब चर्चा बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले सोनाली फोगाट को Bigg Boss 14 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 8:52 PM
undefined
Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 9

TikTok स्टार रह चुकीं सोनाली फोगाट दोबारा सुर्खियों में हैं. Bigg Boss 14 के घर में सोनाली फोगाट खूब चर्चा बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले सोनाली फोगाट को Bigg Boss 14 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 10

Bigg Boss 14 के घर में सोनाली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं. घरवालों से गाली-गलौज पर होस्ट सलमान खान तक उन्हें डांट चुके हैं. कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और रुबीना दिलाइक ने उन पर आरोप लगाए थे.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 11

Bigg Boss 14 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाली बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट ने निक्ली तंबोली और रुबीना दिलाइक को घर से बाहर देखने की धमकी दी थी. इसके बाद सलमान खान ने सोनाली फोगाट को हद में रहने की सलाह दी.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 12

सोनाली फोगाट TikTok स्टार के साथ बीजेपी की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं. सोनाली फोगाट ने एंकरिंग और मॉडलिंग में भी काम किया था. Instagram पर कई फोटोज में सोनाली फोगाट बिंदास अंदाज में दिखती हैं.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 13

पंजाबी के साथ हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकीं सोनाली ने 2019 में छोरियां छोरों से कम नहीं होती फिल्म से डेब्यू किया था. उनके TikTok अकाउंट पर पोस्ट हर वीडियो खूब वायरल भी होते थे.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 14

उनके पति की 2016 में रहस्यमय हालात में मौत हुई थी. संजय की फॉर्म हाउस में मौत की खबरें आई थी. पति की मौत के वक्त सोनाली मुंबई में थी. Bigg Boss 14 के घर में सोनाली ने पति की मौत के बारे में बताया था.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 15

सोनाली ने अपने बहन के देवर संजय से शादी की थी. उनके पिता किसान हैं. उनकी एक बेटी भी है. Bigg Boss 14 के घर में अली गोनी को प्रपोज करने पर सोनाली फोगाट का सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ा था.

Tiktok स्टार सोनाली फोगाट: पति की रहस्यमय मौत, bigg boss 14 में अली गोनी से प्यार, ऐसा है करियर और परिवार 16

करियर की शुरुआत से सोनाली कंट्रोवर्सी में रही हैं. पिछले साल उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जून 2020 के वीडियो में सोनाली एक अधिकारी के चप्पल मारती नजर आई थीं. उस वीडियो पर खूब हंगामा हुआ था.

Posted : Abhishek.

Also Read: मोनालिसा की शादी की सालगिरह पर दिल छूने वाली रोमांटिक पोस्ट, पति विक्रांत बोले- अच्छा सुनो…

Next Article

Exit mobile version