अब्दु रोजिक इन-दिनों बिग बॉस 16 में अपना जलवा दिखा रहे हैं. बहुत कम दिनों में उन्होंने ढेर सारी पॉपुलैरिटी हासिल की. हालाकि इस मुकाम पर आने के लिए अब्दु को काफी संघर्ष करना पड़ा था. अब यूट्यूबर अनस बुकाश ने एक इंटरव्यू में उनके संघर्ष के बारे में खुलकर बात की.
अनस बुकाश ने कहा, अब्दू को उनके छोटे कद के लिए काफी परेशान किया जाता था. उनके क्लासमेट उन्हें चिढ़ाया करते थे.
अब्दुल बचपन में फेमस गायकों को देखते थे. उन्हीं की वजह से उन्होंने भी काफी कम उम्र में गाना शुरू कर दिया. वह कभी-कभी बाजारों में भी गाया करते थे.
अब्दू को बचपन से ही पता था कि वह कभी भी लंबे नहीं होंगे. उनके माता-पिता डॉक्टरों के पास गए. हालांकि तब उनके पास उतने पैसे नहीं थे, जिससे वह इलाज करवा सकते.
अब्दु के जीवन में एक ऐसा दौर आया, जब उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी तबीयत खराब है. उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके लिए विटामिन लाए, जिससे वह बेहतर हो गए और एक समय ऐसा भी आया, जब वे चेचक की वजह से गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे.
अब्दू ने कहा, “मैंने कभी भी अपने जीवन में उम्मीद नहीं खोई, क्योंकि मुझे विश्वास था कि भगवान मुझे सामान्य बना देंगे. मैं हर चीज के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं. मैं अभी भी स्वस्थ हूं. कुछ लोगों के पास आंखें या पैर नहीं होते हैं. मैं तो एकदम ठीक हुं, बस कद छोटा है. मैं सब कुछ पहन सकता हुं.