Bigg Boss 16 House: बिग बॉस 16 का घर अंदर से है बेहद आलीशान, देखें किचन से बेडरूम एरिया तक की INSIDE PICS
सलमान खान का शो बिग बॉस 16 आज रात से शुरू हो रहा है. इस बार शो का थीम सर्कस है. बिग बॉस का घर अन्दर से कैसा दिखेगा, फैंस जानने के लिए उत्सुक है. चलिए दिखाते है आपको तसवीरें.
सलमान खान का शो बिग बॉस 16 दर्शकों को एंटरटेन करने वापस आ गया है. आज से यानी 1 अक्टूबर से शो कलर्स पर रात 9: 30 शुरू होगा. इस बार घर का इंटीरियर कैसा होगा, ये फैंस जानना चाहते है. घर के अन्दर की तसवीरें आपको दिखाते है.
उमंग कुमार द्वारा डिजाइन किए गए इस महलनुमा घर में 13 हस्तियों को 105 दिनों के लिए रहेंगे. चमकीले रंगों का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहे है.
बिग बॉस 16 का किचन में एक भव्य कार्निवल जैसा सेटअप है जो मार्की टैसल्स, हाथी चित्रों और सर्कस युग को दर्शाने वाली हर चीज से सजा है.
किचन एरिया काफी खूबसूरत है. चारों तरफ कुर्सी लगा हुआ है और लाइटिंग भी जबरदस्त है. रेड और येलो कलर से सजा किचन एरिया से आपकी नजर नहीं हटेगी.
इस बार बिग बॉस 16 में चार अलग-अलग बेडरूम होंगे. ओमंग कुमार बी और वनिता ओमंग कुमार द्वारा डिजाइन किए गए चारों बेडरूम का नाम रखा गया है – ‘फायर रूम’, ‘ब्लैक एंड व्हाइट रूम’, ‘कार्ड्स रूम’ और ‘विंटेज रूम’.
बिग बॉस 16 का कन्फेशन रूम को एक सर्कस वैगन में आकार दिया गया है. लाल रंग और रोशनी इसे राजसी बनाते है. चारों तरफ लाइट से सजाया गया है.
पूल एरिया भी काफी आलीशान है. घर को डिजाइन करने के बारे में बोलते हुए निर्देशक उमंग कुमार और वनिता कुमार ने कहा, हमने विंटेज सर्कस के युग को पुनर्जीवित करने के लिए घर के इंटीरियर के साथ कल्पना, मस्ती, चमक और जादू की दुनिया को बाहर लाने की कोशिश की है.
बाथरूम एरिया को एक टेंट के रूप में बनाया गया है. प्रवेश द्वार पर मिरर लगा हुआ है. गुलाबी, सफेद और नारंगी कलर का इस्तेमाल किया गया है.