11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी… जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस

बिग बॉस 17 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो का प्रीमियर 15 अक्टूबर से होने वाला है. इस बार सिंगल्स वर्सेज कपल थीम होगी, जिसमें काफी मजा आने वाला है. हालांकि हर सीजन में घर में कई लवस्टोरी शुरू होती है, जिसमें कुछ पूरी होती है, तो कुछ अधूरी रह जाती है.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 12

बिग बॉस 17 शुरू होने वाला है और कपल वर्सेज सिंगल थीम और ‘दिल’ एंगल हमें विश्वास दिलाता है कि इस सीज़न में कई लव स्टोरीज शुरू होने वाली है. वैसे हो भी क्यों नहीं. हर सीजन में कई ऐसे स्टार्स आते हैं, जिन्हें साथ रहकर एक दूसरे से प्यार हो जाता है और बाद में वे कपल बन जाते हैं.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 13

सिद्धार्थ शुक्ला और शेहनाज गिल

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की लव स्टोरी अभी भी बिग बॉस 13 की सबसे दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियों में से एक बनी हुई है. दोनों की ट्विनिंग और क्यूट सी शरारतें फैंस को काफी पसंद आती थी. इन्होंने घर में एक दूसरे को आई लव यू भी कहा था. बाहर भी स्टार्स रिलेशनशिप में थे. हालांकि अचानक सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से इनकी जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 14

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज

बिग बॉस सीजन 13 में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का रिलेशनशिप भी काफी पॉपुलर हुआ था. आसिम को पहली नजर में ही हिमांशी से प्यार हो गया. सीजन के अंत तक दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और आज तक ये कपल साथ में है.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 15

अली गोनी और जैस्मीन भसीन

बिग बॉस सीज़न 14 में अली गोनी और जैस्मीन भसीन के बीच मनमोहक बंधन दिखाया गया. उनकी दोस्ती अंततः प्यार में बदल गई, जिससे दर्शक उनके रिश्ते के प्रति आकर्षित होने लगे. कपल आज भी उतने ही प्यार से रहते हैं.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 16

अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक

बिग बॉस सीजन 14 में जब अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक ने एंट्री मारी थी, तो दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. हालांकि एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि दोनों तलाक लेने वाले थे, लेकिन बिग बॉस में आकर दोनों ने एक दूसरे के अटूट प्यार को समझा और जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 17

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा

बिग बॉस सीजन 11 में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रोमांस खूब सुर्खियों में रहा. घर के अंदर उनकी नजदीकियां और प्यार भरे पल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 18

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली

बिग बॉस सीजन 7 में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के रोमांस ने काफी हलचल मचाई थी. आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद, वे घर के अंदर अपने समय के दौरान एक-दूसरे के साथ खड़े रहे.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 19

गौहर खान और कुशाल टंडन

बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की प्रेम कहानी ने पूरे देश के दिलों को पिघला दिया. शो के बाद भी उनका रिश्ता जारी रहा, हालांकि अंततः वे अलग हो गए.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 20

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

बिग बॉस सीज़न 9 प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को एक साथ लाया, और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शो के बाहर उनका रिश्ता परवान चढ़ा और उन्होंने 2018 में शादी कर ली.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 21

जसलीन मथारू और अनुप जलोटा

बिग बॉस सीज़न 12 ने जसलीन मथारू और प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के बीच अनोखे बंधन को पेश किया. उनकी अजीबो गरीब जोड़ी के बावजूद, उनकी प्रेम कहानी ने काफी सुर्खियां बटौरी.

Undefined
Bigg boss के घर में शुरू हुई वो लवस्टोरी... जो कभी नहीं हो पाई पूरी, कपल को आज भी याद करते हैं फैंस 22

राहुल महाजन और पायल रोहतगी

बिग बॉस सीजन 2 में उनके रोमांस ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि राहुल महाजन और पायल रोहतगी की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन शानदार दिखी. हालांकि उनका रिश्ता शो से आगे नहीं टिक पाया, लेकिन उनकी प्रेम कहानी दर्शकों की यादों में बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें