Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा

बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स की मानें तो इस बार यूट्यूबर के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. जी हां सभी का कहना है कि अभिषेक और एल्विश में से ही कोई विनर होगा.

By Ashish Lata | August 12, 2023 4:08 PM
undefined
Bigg boss ott 2 winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा 7

बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में बस 3 दिन बचे है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी टीवी शो में अब बस 5 पांच कंटेस्टेंट बचे है. जिसमें एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट शामिल है. इन्ही में से कोई एक कंटेस्टेंट विनर बनेगा.

Bigg boss ott 2 winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा 8

ट्विटर यूजर्स की मानें तो इस बार यूट्यूबर के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. जी हां सभी का कहना है कि अभिषेक और एल्विश में से ही कोई विनर होगा. अब, बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने खुलासा किया है कि वह किसको विनर मानते हैं और कौन विजेता हो सकता है.

Bigg boss ott 2 winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा 9

गौतम गुलाटी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की एक तस्वीर और दो शेरों की एक तस्वीर साझा की. वह लिखते हैं कि रियलिटी शो के जंगल में, अभिषेक और एल्विश ने अपनी निडर आत्माएं दिखाई हैं.

Bigg boss ott 2 winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा 10

उनका कहना है कि ताज एक के लिए होने के बावजूद वह उन दोनों की जय-जयकार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह इन दोनों को सपोर्ट करते हैं. इन्ही में से कोई विनर बनेगा.

Bigg boss ott 2 winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा 11

बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में, हमने एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच हल्की नोकझोक होते देखी. एल्विश इस बात से नाराज थे कि अभिषेक उन्हें लगातार वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में संदर्भित कर रहे थे. उन्होंने पूजा भट्ट के सामने अपनी राय रखी.

Bigg boss ott 2 winner: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कौन बनेगा विनर, गौतम गुलाटी ने किया खुलासा 12

खबरी के मुताबिक, वोटिंग ट्रेंड में अभिषेक मल्हान आगे चल रहे हैं. एल्विश यादव दूसरे, मनीषा रानी तीसरे और पूजा भट्ट चौथे स्थान पर हैं. बेबिका धुर्वे 5वें नंबर पर हैं.

Next Article

Exit mobile version