Chhath 2020: घाट गंगा और शहर पटना, घाट-घाट छठ की छटा, खरना पर अद्भुत आस्था का अलौकिक नजारा
Chhath 2020: छठ महापर्व के दूसरे दिन गुरुवार को खरना पर खासी चहल-पहल देखी गई. बिहार की राजधानी पटना में खरना पर गंगा नदी के किनारे आस्था का अद्भुत नजारा देखा गया.
छठ महापर्व के दूसरे दिन गुरुवार को खरना पर खासी चहल-पहल देखी गई. बिहार की राजधानी पटना में खरना पर गंगा नदी के किनारे आस्था का अद्भुत नजारा देखा गया. बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पहुंचे.
देश और बिहार में कोरोना वायरस संकट के बीच खरना को लेकर व्रती और श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे. किसी ने घाट पर ही खरना का प्रसाद बनाया तो कोई पवित्र गंगाजल को साथ लेकर जाता दिखा.
गंगा घाट पर कई तसवीरें कैमरे में कैद हुई. कुछ लोगों के लिए छठ महापर्व आस्था के साथ ही मनोरंजन का जरिया भी है. डिजिटल दौर में कुछ महिलाएं मोबाइल के फ्रंट कैमरे की मदद से सिंदूर लगाती भी दिखीं.
पटना के गंगा घाट पर व्रती और श्रद्धालुओं की मदद के लिए ‘सहायक नियंत्रण कक्ष’ और ‘मेडिकल कैंप’ भी लगाया गया है. जिससे जरूरत के वक्त मदद पहुंचाने के साथ ही फर्स्ट एड की सुविधा भी दी जा सके.
छठ महापर्व को देखते हुए गंगा नदी घाट पर एनडीआरएफ की तैनाती की गई. एनडीआरएफ की टीम बोट से नदी में पेट्रोलिंग करती दिखी. वहीं, दीघा घाट पर एनडीआरएफ का खास कैंप लगाया गया है.
खरना के साथ व्रतियों के 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को डूबते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा. शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ के बाद पारण होगा. इसके साथ छठ व्रत संपन्न हो जाएगा.
Posted : Abhishek.