धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, बिहार के भी कई लोग जिंदा जले, देखें घटना की तस्वीरें
झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर की दूसरी मंजिल पर मंगलवार देर शाम में भीषण आग लग गई. इस घटना में बिहार के भी कई लोग जिंदा जलकर मर गये है. जबकि कई अन्य लोग झुलस गए है. झुलसे हुए लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धनबाद के एक अपार्टमेंट में लगी आग में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए. अपार्टमेंट में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई लोग मौजूद थे. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. हम रेस्क्यू पर फोकस कर रहे हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दमकल गाडियों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस टॉवर के पास में ही एक अस्पताल भी स्थित है. भीषण आग के कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में ब्लास्ट बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आशीर्वाद ट्विन टावर के दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक आग फैल गई थी. दावा किया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी थी. इमारत में करीब 70 फ्लैट होने की बात सामने आई है.
जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है. भगवान दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया है कि धनबाद में लगी आग में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. पीएम मोदी ने भी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
धनबाद में आशीर्वाद ट्विन टावर के बाहर दमकल की गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक जूते की दुकान में लगी. कुछ फंस गए थे और उन्हें बचा लिया गया था.