13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता..

PHOTOS: नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने अब बिहार की चिंता को बढ़ा दी है. कोसी नदी ने उग्र रूप धारण कर लिया है. सुपौल में बाढ़ का पानी गांवों में घुसने लगा है. कोसी बराज के 56 फाटकों को खोल दिया गया. देखिए कोसी में हुंकार का ये नजारा..

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 10

नेपाल में भारी के कारण कोसी नदी रौद्र रूप ले ली है. कोसी बराज से सोमवार को 4 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया तो गांवों में कोसी का पानी फैल गया. लोग नाव की सवारी करने लगे.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 11

सुपौल जिला के निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में कोसी तटबंध के भीतर बसे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. लगभग 1200 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 12

लोग नाव के सहारे मवेशियों व अन्य जरूरी के सामान के साथ ऊंचे स्थान की ओर पलायन करते दिखे. मवेशियों में बीमारी का भी खतरा बढ़ने लगा है.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 13

कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद मरौना प्रखंड क्षेत्र के सिसौनी, कदमाहा, एवं घोघररिया पंचायत में पानी फैलने लगा है.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 14

नदी में पानी बढ़ने के बाद लोग सोमवार के सुबह से ही अपने बच्चों के संग कोशी नदी के किनारे नदी से लकड़ी को निकालने में जुट गये. वहीं मवेशियों का चारा लाने के लिए नाव पर सवार होकर जा रहे हैं.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 15

बाढ़ को मध्य नजर देखते हुए स्थानीय स्तर पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए तैयारी की गयी है. किशनपुर सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि कोसी बांध के भीतर विभिन्न गांव के लिए 55 गैर सरकारी नाव के अलावे एक सरकारी नाव चलाये जा रहे हैं. 

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 16

बाढ़ का पानी अब सड़क के ऊपर बह रहा है. कोसी नदी में बह रहे पानी के करंट को देखकर लोग सहमे हुए हैं. वहीं आवागमन की समस्या बढ़ गयी है.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 17

कोसी इन दिनों उफान पर है. पुल के नीचे पानी का प्रवाह बेहद खतरनाक है. लबालब भरी कोसी नदी अब खतरे का संकेत दे रही है.

Undefined
Photos: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता.. 18

नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण कोशी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें