PHOTOS: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व MLA हुए गिरफ्तार

बिहार में इन दिनों जनप्रतिनिधियों के वाहन और उनके काफिले में चलने वाले वाहन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. कभी सांसद तो कभी मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़े. जानिए हाल की घटनाएं और तस्वीरें...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 18, 2023 11:36 AM
undefined
Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 13

Road Accident In Bihar: बिहार में सियासी दिग्गजों के वाहन सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसी अलग-अलग घटनाएं सामने आयी हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों के वाहन या काफिले के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. राज्यपाल के काफिले के साथ भी हादसा हाल में हुआ. बीते 9 सितंबर को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर वैशाली गढ़ के परिभ्रमण से लौट रहे थे अचानक हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर तीन के पास काफिला के साथ चल रही एक एंबुलेंस ने टेल कटर पुलिस वैन में जबर्दस्त ठोकर मार दी.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 14

Road Accident In Bihar: वैशाली से लौट रहे राज्यपाल के काफिले में डीएम-एसपी के अलावा पुलिस की गाड़ियां, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी चल रही थीं. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर 3 के पास अचानक एंबुलेंस ने आगे चल रहे टेल कटर एस्कार्ट पुलिस वैन में ठोकर मार दी. पुलिस वैन में ठोकर लगने के बाद वैन पर सवार एक महिला कांस्टेबल कंचन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 15

Road Accident In Bihar: बीते अप्रैल महीने में राज्यपाल विश्वनाथ अरलेकर के काफिले में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी हादसे का शिकार बनी थी. जब भगवानपुर प्रखंड के रतजपुरा इलाके में फायर ब्रिगेड की गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी थी. राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे और यह हादसा हो गया था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी की टक्कर ऑटो से हो गयी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये थे और ऑटो में सवार कई लोग जख्मी हो गये थे.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 16

Road Accident In Bihar: 11 सितंबर 2023 को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास सुबह करीब 12 बजे विक्रम विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल कुमार की स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही एक नौ साल की बच्ची को रौंद दिया. बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी जिसे फौरन पारस अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 17

Road Accident In Bihar: सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौंद दिया था. धक्का मारकर स्कॉर्पियो लेकर चालक भागने लगा था जिसे ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दूरी पर खदेड़कर पकड़ा था. इस गाड़ी में विक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार भी बैठे मिले. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में जमानत मिली थी.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 18

Road Accident In Bihar: इस सड़क दुर्घटना मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया था. जांच में पता चला था कि गाड़ी खुद पूर्व विधायक ही चला रहे थे. वहीं जब ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो पूर्व विधायक प्रस्तुत नहीं कर पाए.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 19

Road Accident In Bihar: पटना के अटल पथ पर 12 सितंबर को आर ब्लॉक रोड नंबर एक के पास तेज गति से आ रही उजले रंग की फॉर्च्यूनर कार ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की निजी इनोवा कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार का चालक भी गाड़ी का नियंत्रण नहीं रख पाया और लोहे के ग्रिल से कार जा टकरायी. इसके कारण ग्रिल के साथ ही इनोवा कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 20

Road Accident In Bihar: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की फॉर्च्यूनर कार का आगे का हिस्सा भी इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था. इनोवा कार गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के नाम पर दिल्ली में रजिस्टर्ड है. जबकि फॉर्च्यूनर कार मो मिराज के नाम पर पटना डीटीओ में रजिस्टर्ड है. नित्यानंद राय तब बिहार में ही थे और झंझारपुर गये हुए थे. हालांकि, जिस समय घटना हुई, उस समय वह कार में नहीं थे, बल्कि उनके परिचित या परिवार के काेई सदस्य थे. वे सभी बाल-बाल बच गये.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 21

Road Accident In Bihar: इनोवा कार का चालक अटल पथ पर राजीव नगर की ओर से आर ब्लॉक की ओर जा रहा था. इस दौरान अटल पथ पर ही आर ब्लॉक रोड नंबर एक की ओर इनोवा को चालक ने मोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान उनके पीछे से तेजी से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण एक आवाज भी हुई और इनोवा कार भी सीधे डिवाइडर के ग्रिल से जा टकरायी. गनीमत यह रही कि दोनों ही कार के लोग सुरक्षित थे. सभी बाल-बाल बच गये.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 22

Road Accident In Bihar: घटना के बाद फॉर्च्यूनर कार को छोड़ कर चालक निकल गया. इसके बाद ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर अपने साथ ले गयी.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 23

Road Accident In Bihar: 17 सितंबर की देर रात को पटना के गांधी सेतु पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के वाहन के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमे सांसद के अलावा ड्राइवर और बॉडीगार्ड जख्मी हो गए.

Photos: बिहार में जब मंत्री-सांसद की गाड़ियों के उड़े परखच्चे, बच्ची को रौंदकर भाग रहे पूर्व mla हुए गिरफ्तार 24

Road Accident In Bihar: सांसद सतीश चंद्र दुबे इस हादसे में जख्मी हुए. जबकि उनके चालक, रिश्तेदार और बॉडीगार्ड को पीएमसीएच में भर्ती किया गया. वहीं घटना की सुबह ही सांसद संसद के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए जख्मी हालत में ही दिल्ली चले गए.

Next Article

Exit mobile version