PHOTOS: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का हुजूम, रेलवे स्टेशन से लेकर एग्जाम सेंटर तक खचाखच भीड़, देखें फोटो..
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन गुरुवार से किया जा रहा है. प्रदेश के 876 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गयी है. पटना में 40 सेंटरों पर एग्जाम लिए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन से लेकर एग्जाम सेंटर तक देखिए भीड़ का दृश्य..
बिहार में गुरुवार से देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के 876 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही. परीक्षा से एक दिन पूर्व बुधवार की रात को कई अभ्यर्थी जंक्शन पर ही विश्राम करने ठहर गए.
बिहार की ट्रेनों में बुधवार को भीड़ उमड़ी रही. गुरुवार की सुबह तक ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिखी. परीक्षार्थी बाहरी राज्यों से भी परीक्षा देने पहुंचे हैं.
महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी अधिक है. जिलों में अभ्यर्थियों के ठहरने का प्रबंध कई जगहों पर नि:शुल्क किया गया है.
सासाराम में परीक्षार्थी भारी तादाद में पहुंचे हैं. उनके ठहरने के लिए कई जगहों पर इंतजाम नि:शुल्क किए गए हैं.
भागलपुर में गुरुवार सुबह से परीक्षा सेंटरों पर भीड़ जुटने लगी. परीक्षार्थी सुबह साढ़े 6 बजे से ही सेंटर पहुंचने लगे.
सासाराम में शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में अभ्यर्थियों की कतार सेंटर पर लगी. कड़ी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
बीपीएससी परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से निगरानी रखी जा रही है.