17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखें कोरोना काल में हो रहे Bihar Vidhan Parishad Chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें

Bihar Vidhan Parishad Election 2020, Voting : विधान परिषद चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 14

विधान परिषद चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 15

विधान परिषद में मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जा रहा है. मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 16

इसका फोन नंबर 0612-2215978 और फैक्स नंबर 0612-2215611 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई भी मतदाता या प्रत्याशी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 17

स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल चार लाख सात हजार 889 मतदाता हैं, जिनमें तीन लाख सात हजार 363 पुरुष और एक लाख 480 महिला मतदाता हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 18

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए 636 बैलेट बॉक्स का प्रयोग किया जायेगा. क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कोसी है, जबकि मतदाताओं के मामले में सर्वाधिक बड़ा क्षेत्र पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र है.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 19

सबसे छोटा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के एक-एक और 11 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 20

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 181 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 91 हजार 598 पुरुष, 28 हजार 848 महिला व चार थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू व राजद के एक-एक के अलावा कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 21

यहां पर 127 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 68 हजार 573 पुरुष, 26 हजार 194 महिलाएं व आठ थर्ड जेंडर मतदान करेंगे.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 22

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के प्रत्याशियों सहित कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 141 बूथ स्थापित किये गये हैं, जहां पर 68 हजार 877 पुरुष व 22 हजार 261 महिलाएं और 25 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 23

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, एनसीपी, कांग्रेस व राजद के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 187 बूथ बनाये गये हैं, जहां र 78 हजार 315 पुरुष, 23 हजार 177 महिलाएं और नौ थर्ड जेंडर के मतदाता वोट डालेंगे.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 24

पटना शिक्षक निर्वाचन में भाजपा, राजद व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 80 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 6746 पुरुष, 2808 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 25

इसी प्रकार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर कुल 103 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 8583 पुरुष व 1788 महिलाएं वोट करेंगी.

Undefined
देखें कोरोना काल में हो रहे bihar vidhan parishad chunav 2020 से जुड़ी कुछ तस्वीरें 26

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें