19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Cold Wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर

Bihar Cold ‍Wave News: देश के कई राज्यों के साथ बिहार की राजधानी पटना में भी ठंड का कहर जारी है. लगातार गिरते पारे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह, दोपहर और सर्द रात के बीच जिंदगी घरों में रजाईयों में सिमटी है.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 9

Bihar Cold Wave News: देश के कई राज्यों के साथ ही बिहार की राजधानी पटना में भी ठंड का कहर जारी है. लगातार गिरते पारे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह, दोपहर और सर्द रात के बीच जिंदगी घरों में रजाईयों में सिमटी है. सड़कों पर जरूरी कामों के लिए बाहर निकले लोग मुकम्मल तैयारियों के साथ दिखते हैं. हर कोशिश ठंड को हराने की है. ठंड के बीच जिंदगी का सफर जारी है.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 10

सोमवार की सुबह की शुरुआत राजधानी पटना के कई इलाकों में कोहरे से हुई. जिधर नजर गई कोहरा ही दिखा. कोहरे ने जिंदगी को आगोश में ले रखा था. पटना के गांधी मैदान में भी कोहरे के कारण भीड़ कम दिखी. लेकिन, ठंड के बावजूद जिंदगी को खुशी मनाना आता है. खत्म होते साल के बीच नए साल के स्वागत की खुशी हर तरफ दिख रही है. गांधी मैदान में ठंड के बीच बच्चे क्रिकेट खेलते देखे गए.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 11

पटना के गांधी मैदान में कोरोना संकट के दौरान लागू लॉकडाउन के बीच सन्नाटा पसरा रहा. अब, गांधी मैदान फिर से लोगों के हंसी-ठहाकों, चहलकदमी का गवाह बनने लगा है. चारों तरफ ट्रैफिक के शोरगुल के बीच गांधी मैदान के भीतर कदमों की चहलकदमी जारी है. पटना में जारी भीषण ठंड के बावजूद मॉर्निंग वॉक के लिए लोग गांधी मैदान में जुट रहे हैं. दिन चढ़ने के साथ लोगों की भीड़ बढ़ती है.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 12

मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के 26 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 दिसंबर तक के लिए कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. राजधानी पटना समेत कई शहरों में कोल्ड डे के हालात दिखने लगे हैं. पटना से गुजरने वाली ट्रेन की पटरियों पर भी कोहरे का असर दिख रहा है.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 13

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और पश्चिम से चलने वाली सर्द हवाएं बिहार में आ चुकी हैं. इन हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटे है. इसके कारण भी पटना समेत दूसरे शहरों में ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि, स्टूडेंट्स को भविष्य की फिक्र है. उन्होंने सर्दी के बावजूद सपनों को पूरा करने की ठान रखी है. राजधानी पटना में स्टूडेंट्स मास्क और गर्म कपड़ों के बीच पढ़ाई की बातें करते दिखे.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 14

बिहार के कई इलाकों में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. रविवार के बाद सोमवार को भी राजधानी पटना समेत कई शहरों में ठंड का प्रकोप देखा गया. राजधानी पटना में रविवार के बाद सोमवार की दोपहर भी धूप दिखी. धूप के बावजूद हवाओं में ठंड महसूस किया गया. शाम चार बजे के बाद धूप मानो गायब हो गई और शीतलहर अपने परवान पर चढ़ता चला गया.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 15

बढ़ती सर्दी के बीच तापमान में गिरावट जारी है. माना जाता है कि 23 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट होने पर रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. राजधानी पटना, भागलपुर, गया, पूर्णिया समेत दूसरे शहरों का तापमान लगातार कम हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव तापते दिखते हैं. अलाव की आग की गर्मी से हथेलियों को सुकून पहुंचाने और भीषण ठंड को हराने की कोशिश जारी है.

Undefined
‍bihar cold wave: सर्दी में सिमटती ज़िंदगी, ‘सुबह, दोपहर, सर्द रातें’, शीतलहर और पटना शहर 16

मौसम विभाग ने पटना, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 दिसंबर की सुबह तक ठंड का कहर देखा जाएगा.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें