BJP Jan VIshwas Yatra in Varanasi: भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा बुधवार को वाराणसी शहर में पहुंची. भिखारीपुर से शहर में प्रवेश करने वाली जन विश्वास यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया.
यह यात्रा शहर में तीन विधानसभाओं में लगभग 18 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी. सर्वप्रथम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से शुरू होकर यह यात्रा शिवपुर क्षेत्र के कादम्बरी लॉन में समाप्त होगी.
भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनविश्वास यात्रा कैंट, शहर दक्षिणी और शहर उत्तरी विधानसभा सीट से होकर गुजरेगी. जनविश्वास यात्रा के स्वागत के लिए सभी मार्गों को सजाकर तोरण द्वार बनाये गए हैं.
वाराणसी पहुंची जनविश्वास यात्रा का शहर के भिखारीपुर स्थान से प्रवेश हुआ, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए गए. जनविश्वास यात्रा का स्वागत करने के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित महानगर के तीनों विधानसभा के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. जनविश्वास यात्रा के आगे-आगे प्रतिनिधित्व करते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की 50 महिला कार्यकर्ता चल रही थीं.
जन विश्वास यात्रा का रात्रि विश्राम शिवपुर बाईपास स्थित कादंबिनी लॉन में होगा. अगले दिन काशी विश्वनाथ से यात्रा प्रारंभ होगी. इसकी तैयारियों के लिए शहर के 10 प्रमुख पॉइंट पर मशीन द्वारा पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाएगी.
मार्ग में पड़ने वाले सभी प्रमुख चौराहों की साज-सज्जा व सजावट भी की गयी है. रास्ते में पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी स्वागत सम्मान आयोजित किया गया है, जिसमें बनारसी वस्त्र उद्योग, स्वर्णकार समाज, मराठा समाज, होलसेल मेडिसिनल डीलर्स एसोसिएशन, पेंट व्यवसायी संघ, किराना व्यवसायी मंडल, केशरवानी समाज प्रमुख है.
रास्ते में विभिन्न स्थानों पर डमरू दल द्वारा भी स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित है. मदनपुरा में अल्पसंख्यक मोर्चा भी भव्यता के साथ स्वागत करेगा. भारतीय जनता पार्टी के सभी पांचों मोर्चों को 50-50 बाइक द्वारा यात्रा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.