Black Friday Sale: इंटरनेशनल वेबसाइट्स जो भारत में प्रोडक्ट्स करते हैं डिलीवर
Black Friday Sale: अगर आप इस ब्लैक फ्राइडे अपने लिए शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको ऐसे इंटरनेशनल वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में भी प्रोडक्ट्स डिलीवर करते हैं.
International Websites From Where You Can Order Products: ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत आज से होने वाली है. ऐसे में अगर अपने इस दौरान अपने लिए शॉपिंग करने की योजना बनाई है तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको ऐसे इंटरनेशनल वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले जहां से आप इंडिया में भी प्रोडक्ट्स डिलीवर करवा सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Amazon US: अमेजन यूएस भारत में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करता है. आपको बस जाकर अपने ऐप में अपना देश को बदलना होगा, और देखते ही देखते आप प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकेंगे.
Macy’s: यूएस बेस्ड यह रिटेलर इंडिया में भी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करता है. बायर्स macys.com पर केवल इंडियन करेंसी से ही नहीं बल्कि, किसी भी करेंसी का इस्तेमाल कर शॉपिंग कर सकते हैं.
ASOS: यह एक यूके बेस्ड फैशन वेबसाइट है. यहां से आप कपड़े, बैग्स और बेल्ट्स इत्यादि ऑर्डर कर सकते हैं. चेकआउट करते समय शिपिंग कॉस्ट ऑटोमैटिकली कैलकुलेट कर ली जाएगी. इस वेबसाइट से आप अपने प्रोडक्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं.
Beauty Bay: यह वेबसाइट मेकअप लवर्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है. यहां आपको मेकअप प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज देखने को मिल जाएगी. इस साइट पर आपको कीमतें भी इंडियन करेंसी में देखने को मिल जाएंगी.
LightInTheBox: यह वेबसाइट भी इंडिया में अपने प्रोडक्ट्स डिलीवर करती है. यहां से आप अगर चाहें तो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते इत्यादि ऑर्डर कर सकते हैं. पेमेंट के टाइम पर आप इंडियन करेंसी का ऑप्शन चुन सकते हैं.
JCrew.com: यह वेबसाइट भी इंडिया में अपने प्रोडक्ट्स डिलीवर करती है. यहां आपको मेन, वीमेन और बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं.
Etsy: Etsy वेबसाइट भारत में भी डिलीवरी करती है. यहां आपको ज्वेलरी, एक्सेसरीज, कपड़े, जूते, घर के लिए प्रोडक्ट्स, शादी की पार्टी, टॉयज और एंटरटेनमेंट जैसे सभी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे.