13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा BSL का इतिहास

SAIL Foundation Day: बोकारो स्टील प्लांट में मंगलवार को सेल स्थापना दिवस की 50वी स्वर्ण जयंती को यादगार बनाया. कार्यक्रम स्थल लाइब्रेरी मैदान सेक्टर 5 में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीएसएल की ओर से सेल स्थापना दिवस पर आयोजित गीत-संगीत के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहरवासी झूमते नजर आयें.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 9

बोकारो, सुनील तिवारी : बोकारो स्टील प्लांट में मंगलवार को सेल स्थापना दिवस की 50वी स्वर्ण जयंती को यादगार बनाया. लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सुरों का जलवा बिखेरा, इंडियन आइडल फेम दिवस नायक ने झुमाया, स्टैंड-अप कमेडियन रजत सूद ने बोकारो को गुदगुदाया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहरवासी देर रात तक झूमते रहे.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 10

बोकारो इस्पात संयंत्र के इतिहास पर नयनाभिराम ”लेजर शो” का आयोजन बोकारो में पहली बार हुआ. लेजर शो में बोकारो का इतिहास देखते हुए शहरवासी बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से सेल स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह को यादगार बना रहे थे. लेजर शो को लेकर जब कार्यक्रम स्थल की सभी लाइट को बंद कर दिया गया, तब शहरवासियों ने अपने-अपने मोबाइल की लाइट जला कर एक अलग से नयनाभिराम दृश्य बना दिया. शहरवासियों ने लेजर शो को अपने-अपने मोबाइल में कैद किया. इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 11

कार्यक्रम स्थल सेक्टर 5 स्थित लाइब्रेरी मैदान दूधिया रोशनी से नहा रहा था. साथ ही आसपास भी आकर्षक लाइटिंग की गई थी. इसके अलावा सेल स्थापना दिवस को लेकर बीएसएफ की ओर से शहर के सभी चौक चौराहे पर आकर्षक लाइटिंग की गई थी.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 12

कार्यक्रम को देखने के लिए लोग शाम 5:00 बजे से ही पहुंचने लगे थे. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:15 बजे के आसपास शुरू हुआ और रात लगभग 10:30 बजे तक चला. इस दौरान शहरवासियों ने अनुशासन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 13

लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सुरमयी प्रस्तुति से बोकारोवासियों को झुमाया. बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के, दमा दम मस्त कलंदर, आजु मिथिला नगरिया निहार सखिया, बार अईनी हो जगदंबा घर में दियरा, डिम डिम डमरू बजावे ला हमार जोगिया, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी. शहरवासियों ने भी मैथिली ठाकुर का खुले दिल से स्वागत किया. गीत प्रस्तुति के दौरान लोगों ने ताली बजाकर साथ दिया. दो बार मंच पर प्रस्तुति दी.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 14

इंडियाज लाफ्टर चैंपियन-2022 रजत सूद के साथ बोकारो ने हंसी का ठहाका लगाया. दिल्ली के रहने वाले रजत सूद ने शेरो-शायरी के अंदाज में उपस्थित लोगों का मनोरंजन करते हुए लगभग आधे घंटे तक लोगों को गुदगुदाया. जब तक रजत सूद स्टेज पर अपनी प्रस्तुति देते रहे, तब तक भीड़ ठहाका लगाती रही. उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सहित उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपने लपेटे में लिया. उपस्थित भीड़ ने भी रजत सूत का खूब साथ दिया. उनकी शायरी पर लोग ताली बजाकर दाद देते रहे.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 15

शुरुआत में बोकारो संगीत कला अकादमी के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. योगेश ने गणपति मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और भगवान श्री गणेश का भजन प्रस्तुत किया. करिश्मा प्रसाद ने दमादम मस्त कलंदर प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया. अगाथा सिंह ने दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए… प्रस्तुत कर एक अलग ही माहौल बना दिया. बीएसएल डीआई अमरेंदु प्रकाश कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उपस्थित लोगों के बीच जाकर सेल स्थापना दिवस की बधाई दी. लोगों ने श्री प्रकाश के साथ सेल्फी ली.

Undefined
Photos: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जलवा, लेजर शो में दिखा bsl का इतिहास 16

डीआई अमरेंदु प्रकाश ने कहा : उम्मीद है आने वाले 50 वर्षों में हर आंख में चमक इस्पात की होगी. हर हौसला इस्पात का होगा. हर मुस्कान इस्पात की होगी. यह गर्व का विषय है कि आज बीएसएल का स्टील नौ सेना से लेकर चंद्रयान तक और सेफ्टी पिन से लेकर किचन के बर्तन तक में उपयोग हो रहा है. दिवस नायक ने अमरेंदु प्रकाश, मैथिली ठाकुर और रजत सूद को उनका स्केच उपहार स्वरूप दिया. श्री प्रकाश ने डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा, बीएसएल के पूर्व एमडी केएपी सिंह सहित बीएसएल के ईडी के साथ मिलकर केक काटा. सभी ने एक-दूसरे को खिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें