T20 World Cup Press Conference: ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल हो रही सभी 16 टीमों के कप्तान शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक साथ पहुंचे. रोहित शर्मा ने कई अपडेट दिए तो वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस का अंत बाबर आजम के जन्मदिन केक काटने के साथ हुआ. ICC ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है.
प्रेस खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने सभी कप्तानों के साथ एक ग्रुप सेल्फी ली, जिसमे सभी 16 टीमों के कप्तान एक फ्रेम में नजर आए. इसी के साथ क्रिकेट टी20 विश्वकप का बिगुल बज चुका है, रविवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read: T20 World Cup 2022: ‘पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI तैयार’, कप्तान रोहित शर्मा दी बड़ी अपडेटबता दें कि आज बाबर आजम का जन्मदिन है. स्टेज पर उन्हें जन्मदिन की शुभकमनाएं दी गई. आरोन फिंच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए केक लेकर आए. 28 वर्षीय बाबर आजम ने स्टेज पर केक काटा, इसके बाद बैक स्टेज भी सभी ने मिलकर एक दूसरा केक काटा.
इस मौके पर बाबर आजम ने कहा कि भारत के साथ हमेशा मैच हाई लेवल का होता है. ऑन फील्ड हम एन्जॉय करते हैं. हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट अच्छी है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित मुझे बड़े हैं, मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उनसे सीख सकूं.
Also Read: T20 World Cup: हार्दिक पांड्या के साथ X Factor हो सकते हैं ऋषभ पंत, सुरेश रैना ने कह दी बड़ी बातरोहित शर्मा ने कहा कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हम अपनी प्लेइंग XI तैयार कर लेंगे. मैं लास्ट मिनट पर फैसले लेने वाला नहीं हूं, हमने खिलाड़ियों को बता रखा है कि कौन खेलने वाला है. इंजरी होती रहती है, उसको लेकर आप ज्यादा परेशानी नहीं दिखा सकते. हमे आगे क्या करना है, उसके बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हम काफी संतुलित टीम है. सिर्फ प्लेइंग की बात नहीं बल्कि पूरे स्क्वॉड को भी देखें तो हमारी टीम काफी संतुलित है. वर्ल्डकप को लेकर हमारे अंदर सकारात्मकता है. जबकि अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा ‘ये गर्व की बात है कि हम सीधे सुपर 12 में खेलेंगे. हम वर्ल्डकप को लेकर काफी उत्साहित है’
Also Read: T20 World Cup: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, कहा- ये 4 टीमें हैं ट्रॉफी के दावेदारआपको बता दें कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 तीन चरणों में खेला जाएगा. पहले दौर में क्वालीफाइंग चरण में चार टीमों के दो समूह राउंड-रॉबिन प्रारूप में भिड़ेंगी. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें उन आठ टीमों में शामिल होंगी जो पहले ही सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी होंगी. सुपर 12 चरण में छह-छह टीमों के दो ग्रुप राउंड-रॉबिन खेलेंगे. वहीं 13 नवंबर को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा.