17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehnaaz Gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री ? वेब शो Lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज

Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया हैं, जिसे देख फैंस कन्फ्यूज हो गए है. एक्ट्रेस वेब शो 'लूसिफर' के पोस्टर में दिख रही है.

Undefined
Shehnaaz gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री? वेब शो lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज 6

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने एक लेटेस्ट पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर किया है, जिसे देख फैंस सोच में पड़ गए है. शहनाज हॉलीवुड सीरीज ‘लूसिफर’ के पोस्टर में दिख रही है. इस पोस्टर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘असली बिग बॉस तो यहां है.’ शहनाज लूस‍िफर के लीड एक्टर टॉम एल‍िस के साथ दिख रही है.

Undefined
Shehnaaz gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री? वेब शो lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज 7

शहनाज गिल को उस पोस्टर में देखकर फैंस इनबॉक्स में तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे है. फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा है कि वो नेटफ्लिक्स वेब शो ‘लूसिफर’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. एक यूजर ने लिखा, शहनाज कुछ बड़ा लेकर आ रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैम सरप्राइज बता दो. एक अन्य यूजर ने लिखा, सना का कमबैक.

Undefined
Shehnaaz gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री? वेब शो lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज 8

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अब जाकर शहनाज गिल थोड़ा एक्टिव हुई है सोशल मीडिया पर. सना धीरे- धीरे खुद को संभाल रही है. शहनाज, एक्टर के निधन से पूरी तरह टूट गई थी और सदमे में थी. बता दें कि सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था. एक्टर की मौत ने सबको चौंका दिया था.

Undefined
Shehnaaz gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री? वेब शो lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज 9

सिद्धार्थ शुक्ला औऱ शहनाज गिल की जोड़ी फैंस के बीच हिट थी. उनके चाहने वालों ने उन्हें सिडनाज का नाम दिया था. बिग बॉस 13 में दोनों साथ में नजर आए थे और उनकी दोस्ती वहीं हुई थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों की जोड़ी बरकरार रही. साथ में दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. शहनाज ने एक्टर को याद कर एक म्यूजिक वीडियो भी बनाया था.

Undefined
Shehnaaz gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री? वेब शो lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज 10

पंजाब की कैटरीना कैफ के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं. शहनाज गिल को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. पिछले दिनों उनकी फिल्म हौसला रख रिलीज हुई थी. फिल्म में सना के साथ दिलजीत दोसांझ औऱ सोनम बाजवा भी थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें