22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: लखनऊ में ठहरने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ये रहे सस्ते होटल्स, जानें चेक इन और चेक आउट का समय

Lucknow Charbagh Railway Station Hotel: आप अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ घूमने आ रहे हैं, और चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ठहरने के लिए सस्ता और सुविधाओं से भरपुर होटल खोज रहे हैं तो हम आपको इसमें मदद करेंगे. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Lucknow: लखनऊ में ठहरने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ये रहे सस्ते होटल्स, जानें चेक इन और चेक आउट का समय 5

Lucknow Charbagh Railway Station Hotel: आप अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ घूमने आ रहे हैं, और चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ठहरने के लिए सस्ता और सुविधाओं से भरपुर होटल खोज रहे हैं तो हम आपको इसमें मदद करेंगे. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Lucknow: लखनऊ में ठहरने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ये रहे सस्ते होटल्स, जानें चेक इन और चेक आउट का समय 6

रूप गेस्ट हाउस

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ठहरने के लिए सबसे अच्छा होटल रूप गेस्ट हाउस है. इस होटल में आपको फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. हालांकि चेक-इन समय दोपहर 12:00 बजे से हैं और चेक-आउट समय: 12:00 अगले दिन बजे तक है.

पता-एम.एल.डी. रोड, दिगंबर जैन मंदिर के पास, चारबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226004. बता दें रूप गेस्ट हाउस लखनऊ जंक्शन से 3 मिनट की पैदल दूरी पर है. एक रात का किराया 625 रुपये है.

Undefined
Lucknow: लखनऊ में ठहरने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ये रहे सस्ते होटल्स, जानें चेक इन और चेक आउट का समय 7

होटल मिडास

यूपी की राजधानी लखनऊ में ठहरने के लिए आप होटल ढूंढ रहे हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास आपको कई सारे सस्ते और अच्छे होटल मिल जाएंगे, जहां आप आराम से रुक सकते हैं. हालांकि आप होटल मिडास में भी ठहर सकते हैं. यहां पर चेक इन और चेक आउट का कोई समय नहीं है. पता- 46 मुन्नेलाल धर्मशाला रोड, चारबाग रेलवे स्टेशन के पास सब्जीमंडी रोड चारबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226004. यहां एक रात का किराया मात्र 692 रुपये है.

Also Read: भारत की सबसे भूतिया किला, जहां ASI ने सूर्यास्त के बाद प्रवेश करने पर लगाया है प्रतिबंध
Undefined
Lucknow: लखनऊ में ठहरने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ये रहे सस्ते होटल्स, जानें चेक इन और चेक आउट का समय 8

OYO 61387 Best Hotel

वैसे लखनऊ में ठहरने के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते और महंगे होटल्स हैं. आप कम बजट में चारबाग रेलवे स्टेशन के पास होटल खोज रहे हैं तो OYO 61387 Best Hotel में विजिट कर सकते हैं. यहां पर आने का समय: 12:00 दिन और चेक-आउट समय अगली सुबह 11:00 तक है.

पता-123, पोस्ट ऑफिस के ऊपर, ब्लंट स्क्वायर, पानदरीबा, चारबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226004 है. इस होटल में ठहरने के लिए एक रात का किराया 547 रुपये देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें